
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले के सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवातों के चलते लगातार दो दिनों तक बेमौसम बारिश का दौर चला। सोमवार अल सुबह 3 बजे से शुरू हुआ यह बारिश का दौर मंगलवार देर रात तक, यानी करीब 45 घंटों तक लगातार चलता रहा। सवाईपुर, सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि क्षेत्रों में कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति से बारिश हुई, जिसने ठंडक भी बढ़ा दी। क्षेत्र में हुई तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे कटाई के बाद खेतों में पड़ी मक्का की फसलें पानी में डूब गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। वहीं, अफीम के खेतों में पानी भरने पर किसान फसलों को बचाने की जुगत में जुटे रहे। रानीखेड़ा गांव में एक अफीम काश्तकार तो खेत में दो पंप सेट लगाकर क्यारियों से पानी निकालते नजर आए। लगातार दो दिन की आफत के बाद आज बुधवार को बारिश का दौर थमा और धूप खिली, जिससे किसानों ने राहत की सांस ली और तुरंत खेतों में फसलों की सार-संभाल में जुट गए। किसानों ने बताया कि इस बेमौसम बारिश ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि मक्का की फसलें प्रभावित हुई हैं और पशुओं का चारा व कुट्टी भी भीगने से खराब हो गई है। हालांकि, उनका कहना था कि रबी की फसल को जरूर इस बारिश का फायदा मिलेगा। इस दौरान तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होने के चलते सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों व जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। क्षेत्र की प्रमुख बनास, बेड़च व कोठारी नदी में पानी का प्रवाह बना हुआ है, वहीं बड़लियास के निकट से गुजर रही बेड़च नदी पुलिया के बराबर चल रही है।
24-10-2025
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54