It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

गुलाबपुरा के आर्विक मालू ने राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग में जीता स्वर्ण पदक
By Lokjeewan Daily - 29-10-2025

भीलवाड़ा। खेल जगत में भीलवाड़ा के होनहार खिलाड़ी आर्विक मालू ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए राजस्थान राज्य स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। सिर्फ 11 वर्ष की आयु में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले आर्विक, भीलवाड़ा स्थित स्टुअर्ट मॉरिस स्कूल के कक्षा 5 के छात्र हैं। वे मूल रूप से गुलाबपुरा के निवासी हैं और वर्तमान में इनलाइन स्पीड स्केटिंग में राज्य स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में आर्विक ने 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की स्पीड स्केटिंग चैम्पियनशिप के लिए किया गया है, जहां वे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। आर्विक को यह सफलता उनके कोच अंशुल विजयवर्गीय के कुशल मार्गदर्शन में मिली है। कोच अंशुल विजयवर्गीय ने बताया कि आर्विक अत्यंत मेहनती, अनुशासित और खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ी हैं, जो हर दिन अभ्यास में पूरा योगदान देते हैं। आर्विक के इस प्रदर्शन से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके पित  विवेक मालू, जो श्री सीमेंट में कार्यरत हैं, जबकि माता श्रीमती अर्चना मालू जो एक शिक्षिका हैं, ने आर्विक के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दादा  रमेश चंद  मालू (सेवानिवृत्त बीएसएनएल) एवं दादी  गीता देवी मालू ने भी आर्विक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे उनके परिश्रम और लगन का परिणाम बताया। विद्यालय प्रशासन और खेल प्रशिक्षकों ने भी आर्विक को बधाई दी है और राष्ट्रीय स्तर पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।  

अन्य सम्बंधित खबरे