
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जनसंख्या स्थायित्व एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों, संस्थाओं और पंचायत समितियों को सम्मानित करने हेतु सोमवार को आईएमए हॉल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी, भीलवा?ा श्री अक्षत कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं को नकद पुरस्कार, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मांडलगढ़ ने वर्ष 2024-25 में परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत 435 नसबंदी एवं 478 पीपीआईयूसीडी लक्ष्य अर्जित कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर पंचायत समिति माण्डलगढ़ को 2 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उप जिला चिकित्सालय मांडल, सीएचसी सांगरिया और पीएचसी ?िकोला सहित 13 ग्राम पंचायतों (दौलतग?, राक्षी, चावंडिया, बराठिया, खजूरी, देवरिया, ढिकोला, भोपतपुरा, झंझोला, चांदरास, रूपाहेली खुर्द, गेहूंली एवं स्वरूपगंज) को भी उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए 50-50 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। एसडीएम अक्षत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या
नियंत्रण समाज के संतुलित विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा, एएनएम व चिकित्सा टीम की मेहनत की सराहना की और आमजन से परिवार के बेहतर भविष्य के लिए छोटा परिवार रखने की अपील की। सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि समय रहते स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
24-10-2025
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54