It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएं, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण हो -एसडीएम
By Lokjeewan Daily - 29-10-2025


भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी श्री अक्षत कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आईएमए हॉल में आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।एसडीएम श्री कुमार ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर सर्वे अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से बुखार से पीड़ित रोगियों की ब्लड स्लाइड कलेक्शन दर बढ़ाने, समय पर जांच और उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी जनहित में योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करें ताकि प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकें। कम प्रगति वाले ब्लॉकों के अधिकारियों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में आयुष्मान आरोग्य योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के समापन पर एसडीएम अक्षत कुमार ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के तहत उपस्थित सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से स्वयं नशामुक्त जीवन अपनाकर समाज के लिए प्रेरणा बनने का आह्वान किया। 

अन्य सम्बंधित खबरे