
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
 By Lokjeewan Daily - 31-10-2025
 By Lokjeewan Daily - 31-10-2025.jpg) 
 भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर और आसपास के इलाकों में एक बार फिर खुशियों और रौनक का माहौल बनने जा रहा है। देवउठनी एकादशी के अवसर पर 2 नवंबर से विवाह और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। चातुर्मास की समाप्ति के साथ ही लोग शादी-ब्याह की तैयारियों में जुट गए हैं। दीपावली के बाद बाजारों में एक बार फिर चहल-पहल लौट आई है। जगह-जगह विवाह स्थलों की साफ-सफाई और सजावट का काम तेज हो गया है। देवउठनी एकादशी से पहले ही बाजारों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। रेडीमेड वस्त्र, लहंगा-चुनरी, आभूषण, उपहार सामग्री, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और सजावट के सामान की दुकानों पर भीड़ बढऩे लगी है। महिलाएं शादी-ब्याह के लिए लहंगे, साडय़िां और जेवर खरीद रही हैं, तो पुरुष सूट और पारंपरिक परिधान की खरीद में व्यस्त हैं। ब्यूटी पार्लर, मेहंदी आर्टिस्ट और डीजे बुकिंग करने वालों के पास ऑर्डर की भरमार है। इस बार विवाह के लिए ग्रह-नक्षत्रों का उत्तम योग बन रहा है। देवउठनी एकादशी से शुरू होकर 11 दिसंबर तक का समय अत्यंत शुभ रहेगा। इस अवधि में गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, वाहन खरीद और नए कार्यरंभ के लिए भी अच्छा समय माना गया है। नवंबर में लगभग 10 से 11 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें बड़ी संख्या में विवाह संपन्न होंगे। इसके बाद दिसंबर में चार प्रमुख विवाह मुहूर्त रहेंगे। 11 दिसंबर के बाद 15 दिसंबर से मलमास (खरमास) प्रारंभ होगा, जो 14 जनवरी तक चलेगा। इस अवधि में कोई विवाह या मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। इसके अलावा 12 दिसंबर को शुक्र अस्त हो जाएगा, जो 1 फरवरी को उदय होगा। इसलिए इस बीच विवाह के मुहूर्त नहीं रहेंगे। हालांकि 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर अबुझ सावा रहेगा, जिसमें अनेक लोग विवाह जैसे शुभ कार्य करेंगे। शहर के विवाह स्थल, होटल और कम्युनिटी हॉल फिर से गुलजार होने लगे हैं। शादी समारोहों को लेकर साफ-सफाई, पेंटिंग और लाइटिंग का काम जारी है। आयोजकों के अनुसार इस बार नवंबर और दिसंबर में बड़ी संख्या में विवाह होने वाले हैं। कई परिवारों ने पहले से ही अपने कार्यक्रमों के लिए एडवांस बुकिंग कर रखी है। कैटर्स, टेंट हाउस और बैंड वालों के पास भी काम का दबाव बढ़ गया है। शहर के प्रमुख टेंट हाउस संचालक बताते हैं कि इस बार शादियों के मुहूर्त सीमित हैं, इसलिए सभी को जल्दी बुकिंग करनी पड़ी। सजावट के साथ-साथ खानपान की तैयारियां भी जोरों पर हैं। विवाह सीजन को देखते हुए शहर और गांवों में जिन घरों में शादी या मांगलिक कार्यक्रम होने हैं, उन्होंने पहले से ही एडवांस बुकिंग कर ली है। होटल, गार्डन, कैटरर्स, बैंड, डीजे, फोटोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट के पास बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिन स्थलों पर शादी के आयोजन हो रहे हैं, वहां रंग-रोगन और सजावट का काम चल रहा है। बाजारों में भी व्यापारी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि दीपावली के बाद एक बार फिर व्यापार में तेजी आई है। आभूषण, कपड़े, गिफ्ट और बर्तन के कारोबारियों को उम्मीद है कि देवउठनी एकादशी शुरू होने वाले विवाह सीजन में बिक्री अपने चरम पर पहुंचेगी।
24-10-2025
 
  
          करौली में महवा-हिण्डौन मार्ग पर स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल, . . .
2025-10-31 13:36:05
प्रदेशभर में ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों का संचालन बंद . . .
2025-10-31 12:59:06
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जयपुर में रन फॉ . . .
2025-10-31 12:56:08
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59
गौ सेवा के लिए समर्पित होकर करें काम : भजनलाल शर्मा . . .
2025-10-30 17:26:41