
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- चक्रवाती तूफान का असर खत्म
- खिली धूप से पारे में आया उछाल
भीलवाड़ा। चक्रवाती तूफान के कारण पिछले चार दिनों से बादलों की ओट में छिपे सूर्यदेव ने आखिरकार दर्शन दे दिए। शहरवासियों को लगातार हो रही बारिश, उमस और ठंडी हवाओं से मिली जुली परेशानी के बाद गुरुवार को खिली तेज धूप ने बड़ी राहत पहुंचाई है। पिछले कई दिनों से भीलवाड़ा का मौसम चक्रवाती तूफान के प्रभाव में था। लगातार आसमान में घने बादल छाए रहे, रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा और सूर्यदेव के दर्शन दुर्लभ हो गए थे। इसके चलते जनजीवन खासा प्रभावित हुआ। लोग घरों में दुबकने को मजबूर थे और बाजार भी फीके पड़ गए थे। खासकर, उन लोगों के लिए यह स्थिति ज्यादा परेशानी भरी थी जिन्हें रोजमर्रा के कामों के लिए बाहर निकलना पड़ता था। शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव साफ महसूस किया गया। आसमान से बादलों की चादर छंटनी शुरू हुई और धीरे-धीरे सूरज की सुनहरी किरणें जमीन पर पडऩे लगीं। धूप निकलते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे मौसम में फैली हल्की ठंडक और उमस से निजात मिली। पारा चढऩे के साथ ही शहर की रौनक भी लौटनी शुरू हो गई है। सडक़ों पर फिर से चहल-पहल बढऩे लगी है और लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस खुशनुमा मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान का असर अब लगभग खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। हालांकि, हल्की उमस अभी भी बनी रह सकती है, लेकिन तेज धूप से लोगों को काफी राहत मिली है। किसान भी अब अपनी फसलों को लेकर चिंतामुक्त महसूस कर रहे हैं, क्योंकि लगातार बारिश से उन्हें नुकसान की आशंका सता रही थी। उम्मीद है कि यह खिली धूप और सामान्य मौसम शहरवासियों के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा।
24-10-2025
अंता उप चुनावः गैंगस्टर गोदारा के नाम पर धमकी कांड रचने वाला रिटा . . .
2025-11-01 12:57:46
CBI टीम ने कस्टम ऑफिसर के जयपुर, अहमदाबाद और अंकलेश्वर स्थित ठिका . . .
2025-11-01 12:49:42
राजस्थान में स्लीपर बसें बंद, लाखों पैसेंजर्स अटके . . .
2025-11-01 12:44:04
कंपनियों ने शनिवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती क . . .
2025-11-01 12:46:31
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59