It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

नरक सा जीवन: आदर्श विहार में घरों के बाहर नाले हुए ओवरफ्लो, सडक़े बनी ‘गंदा तालाब’
By Lokjeewan Daily - 01-11-2025

-  स्थानीय लोग दुर्गंध और बीमारियों के खतरे से परेशान
-  निगम से तुरंत समाधान की मांग
भीलवाड़ा। शहर के आदर्श विहार क्षेत्र, जो कि होटल इम्पीरियल प्राइम के निकट स्थित है, में इन दिनों नगर निगम की घोर अनदेखी के चलते नागरिकों का जीवन नारकीय हो गया है। घरों के बाहर बनीं नालियाँ पूरी तरह से कचरे और गाद से भर चुकी हैं, जिसके परिणामस्वरूप गंदा और दूषित पानी सडक़ों पर बह रहा है। स्थानीय निवासियों  के अनुसार, क्षेत्र में नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिसके कारण वे पूरी तरह से जाम हो गई हैं। हालत यह है कि ये नालियाँ अब सडक़ से ऊपर बह रही हैं, जिससे पूरा इलाका गंदगी और दलदल में तब्दील हो गया है। निर्मल सोनी ने बताया कि आदर्श विहार की मुख्य गलियों में सीवर का पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, क्योंकि सडक़ों पर हर जगह गंदा पानी फैला हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक है। निवासियों का कहना है कि जलभराव के कारण सडक़ पर कीचड़ हो गया है और कई बार दोपहिया वाहन चालक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं।  इस गंदे पानी से पूरे क्षेत्र में भयानक दुर्गंध फैल रही है। इसके चलते मच्छर और अन्य कीटों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि नगर निगम ने जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो यह गंदगी महामारी का रूप ले सकती है। नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन से तुरंत सफाई अभियान शुरू करने और नालियों की उचित डी-सिल्टिंग (गाद निकालने) की मांग की है। उनका कहना है कि वे नियमित रूप से कर चुकाते हैं, फिर भी उन्हें मूलभूत नागरिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो वे विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे