It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अवैध माल परिवहन के खिलाफ भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सख्त
By Lokjeewan Daily - 01-11-2025

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा. गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की विशेष बैठक में बस दुर्घटनाओं की लगातार हो रही घटनाओं पर गंभीर चर्चा की गई। एसोसिएशन ने इन दुर्घटनाओं और अवैध माल परिवहन (लदान) को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।  अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने बताया कि बस दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए 70 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है और इसे सात टीमों में विभाजित किया गया है, साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध माल परिवहन को ट्रैवल्स और वीडियो कोच के माध्यम से पूर्ण रूप से बंद करने पर सभी की सहमति रही।  सचिव सुनील सोडाणी ने बताया कि आज ही एसोसिएशन की टोलियों ने उन तमाम ट्रांसपोर्टरों और ट्रैवल संचालकों को पाबंद किया गया जो अवैध बुकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो ट्रावेल्स एजेन्सी के यहां गाड़ी भरी हुई पकड़ी गई। डीटीओ को बुलाकर चालान करवाया गया, और माल तथा गाड़ी को सीज  कर दिया गया है। एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाते हुए भविष्य में भी अवैध माल लदान के खिलाफ सख्ती से पेश आने की चेतावनी दी है।  कोषाध्यक्ष केशव भुरानी ने बताया कि एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपना माल ट्रैवल्स या वीडियो कोच में न देकर ट्रांसपोर्ट एजेंसी को ही दें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके माल के नुकसान, हर्जे-खर्चे की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। ट्रैवल्स की आड़ में या कार्गो की आड़ में जो ट्रैवल्स चलाए जा रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद करें, अन्यथा टूट-फूट की जिम्मेदारी उनकी होगी।
राठौड़ ने बताया कि  अवैध लदान की यह लड़ाई कई सालों से लड़ रहे हैं, और आज की स्थिति में सरकार, प्रशासन और आम जनता उनके साथ हैं। भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए एसोसिएशन लगातार सक्रिय रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को भारी नुकसान भुगतने की चेतावनी देती है।   इस बैठक में सुनील सोडाणी, ज्ञानचंद तातेड़, दिलीप जैन, रतन मीणा, किशोर नानेचा, दीपक सोगानी, अरिहंत जैन, राहुल कटारिया, पिंटू सिंह, गोपाल शर्मा, सत्यवीर यादव सहित एसोसिएशन के सदस्य, कार्यकारिणी समिति और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

अन्य सम्बंधित खबरे