
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- कमला विहार के सामने बालाजी मंदिर को बनाया निशाना
- कैमरे में कैद हुई वारदात, पर.मेमोरी कार्ड ले उड़े चोर
भीलवाड़ा। शहर की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने बीती रात चंद्रशेखर आजाद नगर रिंग रोड पर स्थित कमल विहार के सामने वाले प्रसिद्ध बालाजी मंदिर को निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने न सिर्फ चोरी की वारदात को अंजाम दिया, बल्कि जाते-जाते पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर भी बड़ाा सवालिया निशान छोड़ गए। चोरों ने मंदिर का ताला लोहे के कटर से काटा और अंदर प्रवेश कर हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर लगा हुआ करीब 600 ग्राम वजनी चांदी का छत्र चुरा लिया। मंदिर के पुजारी पंडित भगवान लाल शर्मा के अनुसार, पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जो चोरों को पकडऩे का एक बड़ा आधार बन सकती थी। लेकिन, अपनी शातिर चाल से चोरों ने फुटेज के महत्वपूर्ण सबूत को भी मिटा दिया। वे जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान करना अब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।
पुलिस की सुस्ती पर सवाल
सुबह जब चोरी की जानकारी मिली तो इलाके में सनसनी फैल गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। लेकिन, जिस तरह से चोरों ने बेखौफ होकर ताला काटा और फिर सबूत के तौर पर सबसे अहम माने जाने वाले मेमोरी कार्ड को चुरा लिया, वह पुलिस की रात्रि गश्त और अपराधियों पर पकड़ की ढीली व्यवस्था को उजागर करता है। पुजारी भगवान लाल शर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी वारदात होने और सीसीटीवी के बावजूद चोरों का पता न लगना शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। स्थानीय लोगों में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जब मंदिर भी सुरक्षित नहीं, तो आमजन का क्या होगा? पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू करने का दावा किया है, लेकिन जिस तरह से चोर सबूत मिटाने में सफल रहे, उससे उनकी गिरफ्तारी पर संदेह गहरा रहा है। अब देखना यह है कि पुलिस कब तक इन शातिर चोरों को पकड़ पाती है, जो प्रशासन को खुली चुनौती देकर चले गए हैं।
24-10-2025
अंता उप चुनावः गैंगस्टर गोदारा के नाम पर धमकी कांड रचने वाला रिटा . . .
2025-11-01 12:57:46
CBI टीम ने कस्टम ऑफिसर के जयपुर, अहमदाबाद और अंकलेश्वर स्थित ठिका . . .
2025-11-01 12:49:42
राजस्थान में स्लीपर बसें बंद, लाखों पैसेंजर्स अटके . . .
2025-11-01 12:44:04
कंपनियों ने शनिवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती क . . .
2025-11-01 12:46:31
जयपुर : रिसॉर्ट में लगी आग, टेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे पर्यटक . . .
2025-10-31 13:41:27
राष्ट्रीय एकता दिवस - सचिवालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली रा . . .
2025-10-31 13:37:59