
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- सालरिया गांव की घटना
- 5 से 7 दिन पुराना है शव
भीलवाड़ा। जिले में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक मामला सामने आया है। कोटड़ी थनाा क्षेत्र के सालरिया गांव में एक अभागी मां ने अपने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद ठंड भरे मौसम में मरने के लिए गोबर के साथ पानी में फेंक दिया। यह घटना सोमवार सुबह सालरिया गांव से सवाईपुर-लक्ष्मणियास रोड पर स्थित पानी की टंकी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, देवी सिंह हिरण नाम की एक ग्रामीण महिला सुबह चंबल परियोजना की टंकी से पानी की सप्लाई चालू करने के लिए गई, तो उन्होंने पास ही पानी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। यह दृश्य देखकर वह हतप्रभ रह गईं और तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों व कोटड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोटड़ी थाने से एएसआई कैलाश चंद्र प्रजापत मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से नवजात के शव को अपने कब्जे में लिया। एएसआई प्रजापत ने बताया कि यह शव आठ-नौ माह के नवजात का है, जो पानी में तैरता मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्चा 5 से 7 दिन पुराना हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटड़ी चिकित्सालय ले जाया गया। ग्रामीणों ने अज्ञात माता के खिलाफ यह जघन्य मामला दर्ज करवाया है। वहीं, कुछ अन्य ग्रामीणों ने जन्म के बाद बच्चे को गोबर के साथ रोड़ी के अंदर फेंक दिए जाने की संभावना भी जताई है।
पुलिस कर रही गहन पड़ताल
नवजात का शव मिलने की खबर तेजी से फैली, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मामले की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नवजात के शव को कौन छोड़ गया और इस निर्मम अपराध के पीछे कौन जिम्मेदार है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है और लोग अभागी मां की करतूत पर सवाल उठा रहे हैं।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07