
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले के रायला कस्बे के गढ़ के चौक स्थित मातेश्वरी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के ताले तोडक़र लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात चुरा लिए। सुबह जब दुकान के मालिक रमाकांत सोनी को घटना का पता चला, तो वह हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी सुबह करीब 4 बजे मिली, जब दुकानदार ने देखा कि उसके ढाई तोला सोने और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात दुकान से गायब थे। रमाकांत सोनी ने त्वरित रूप से रायला पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। वीडियो में नकाबपोश छह लोगों को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया।
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उन्होंने रायला पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, गढ़ के चौक पर कई दिनों से बंद पड़ी पुलिस चौकी को फिर से खोलने की भी अपील की गई है। व्यापारी चाहते हैं कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। रायला पुलिस ने भीलवाड़ा से एक विशेष जांच टीम बुलवाई है जो मामले की तहकीकात कर रही है और चोरी से जुड़े साक्ष्य जुटाने का काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी। यह घटना व्यापारियों के बीच असुरक्षा की भावना को बढ़ावा दे रही है और पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रही है कि वह सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाए।
अब 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने . . .
2025-11-07 13:24:51
एसएमएस स्टेडियम में हजारों लोगों ने एक साथ गाया वंदेमातरम . . .
2025-11-07 13:15:28
राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने के लिए दो बच्चों की बाध् . . .
2025-11-06 17:22:55
अब जी-प्लस-3 बिल्डिंग वाली कॉलोनियों में भी बनेंगी वेलफेयर-सोसायट . . .
2025-11-07 13:21:11
ओवर स्पीड में गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर . . .
2025-11-07 13:18:59
जयपुर में पुलिस और वकीलों के बीच धक्कामुक्की . . .
2025-11-06 17:25:44