It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने गोमाबाई नेत्रालय को सौंपी नई यात्री बस
By Lokjeewan Daily - 08-11-2025

- विधायक कोठारी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नरमेहता ने किया लोकार्पण
भीलवाड़ा लोकजीवन । रोटरी क्लब भीलवाड़ा ने अपने सामाजिक दायित्वों की श्रृंखला को मजबूत करते हुए शुक्रवार को गोमाबाई नेत्रालय को मरीजों और स्टाफ के आवागमन को सुगम बनाने के लिए एक नई यात्री बस समर्पित की। रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से दान की गई यह बस अब दूर-दराज के मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण ने बताया कि यह बस भेंट क्लब के दीर्घकालिक सेवा कार्यों की कड़ी में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका मुख्य उद्देश्य परिवहन सेवा को सुगम बनाकर सामुदायिक कल्याण को गति देना है।  बस डोनेशन समारोह में  विधायक अशोक कोठारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और रोटरी के इस प्रयास की हृदय से सराहना की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता और असिस्टेंट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन भी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे।  क्लब के अध्यक्ष संजय हिरण और सचिव सिद्धार्थ गोयनका ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का मंच संचालन सीमा कोगटा ने बेहद कुशलतापूर्वक किया।  रवि नरेड़ी और पंकज लोहिया, मनीष मुंदड़ा, योगेश अग्रवाल, भरत मानसिंहका, विनीत बंसल, सुनील अग्रवाल योगेश बियानी नवल तुलस्यान चंद्र प्रकाश अग्रवाल, डॉ. मनीष मालव, डॉ. प्रतीक अग्रवाल और अनिल अग्रवाल, पूर्व गवर्नर निर्मल कुनावत, दीपक सुखाडिय़ा, प्रीतम गोस्वामी  मौजूद रहे। इस मौके पर अशोक सेवा दिवस मनाया गया।  वंदे मातरम गान के डेढ़ सौ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गान के साथ किया गया।  स्नेह समर्पण में घुमंतू बस्ती के बच्चों को भोजन कराया गया। 

अन्य सम्बंधित खबरे