
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवशाली अवसर पर भीलवाड़ा शहर ने अनूठी एकजुटता का परिचय दिया। सेवा सदन रोड स्थित भीलवाड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाजों, संस्थाओं और संगठनों ने एक साथ आकर 98 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। यह रक्तदान शिविर भीलवाड़ा की सामाजिक समरसता और सेवा भावना का अद्भुत उदाहरण बना। शिविर में माली समाज से दौलत, राहुल, नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, भारत विकास परिषद प्रताप शाखा, भीलवाड़ा जिला केमिस्ट संस्थान, श्याम सेवा समिति, और मुस्कान फाऊंडेशन जैसी प्रमुख संस्थाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनके अलावा स्व. श्री पुनीत देराश्री मित्र मंडल, स्व. श्री परमवीर सिंह मेवाड़ संस्थान, श्री राम मंडल (सुखदेव ), शुभम शर्मा मित्र मंडल, पवन चावला खटीक समाज और जयेश खारोल समाज ने भी अपने समर्थकों के साथ रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने वालों में महिलाओं की भागीदारी भी प्रेरणादायक रही। स्वर्गीय पुनीत देराश्री की धर्मपत्नी वर्षा देराश्री और सुनीता ने भी स्वयं रक्तदान कर अन्य रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। सभी रक्तदाताओं ने पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ रक्तदान कर वंदे मातरम् दिवस को सार्थक तरीके से मनाया। भीलवाड़ा ब्लड सेंटर के प्रभारी महेंद्र सैनी और त्रिलोक चंद्र वर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं और रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
अशोक गहलोत वंदे मातरम् के इतिहास पर फैला रहे है भ्रम - घनश्याम ति . . .
2025-11-08 14:03:20
राजस्थान में 3 बच्चों वाले सरकारी-कर्मचारियों को मिलने लगा प्रमोश . . .
2025-11-08 13:45:07
अब 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने . . .
2025-11-07 13:24:51
जयपुर एयरपोर्ट पर रातभर परेशान हुए यात्री, तकनीकी खराबी के चलते ग . . .
2025-11-08 13:47:43
जयपुर के पॉश इलाके में बेखौफ घूम रहा लेपर्ड . . .
2025-11-08 13:40:07
अब जी-प्लस-3 बिल्डिंग वाली कॉलोनियों में भी बनेंगी वेलफेयर-सोसायट . . .
2025-11-07 13:21:11