It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

किसान खुश: सर्द हवाओं ने दी राहत, खेतों में गेंहू के बीज की बुवाई ने पकड़ी गति
By Lokjeewan Daily - 08-11-2025

- अनुकूल मौसम ने दी बुवाई को रफ्तार,   इस वर्ष रबी की फसलों का रकबा बढ़ेगा
भीलवाड़ा लोकजीवन। सर्दी ने जिस उत्साह के साथ दस्तक दी है, उससे भीलवाड़ा जिले के अन्नदाताओं के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई है। रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुवाई के लिए किसान लंबे समय से जिस अनुकूल तापमान का इंतजार कर रहे थे, अब पारा लुढक़ने के साथ ही वह इंतजार खत्म हो गया है। तापमान में आई गिरावट ने खेत-खलिहानों में बुवाई की गति को तेज कर दिया है, जिससे इस बार जिले में गेहूं का रकबा  बढऩे की पूरी उम्मीद है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, गेहूं की अच्छी उपज के लिए तापमान का कम होना अनिवार्य होता है। पिछले कुछ दिनों से रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है, जिससे मिट्टी में नमी बनी हुई है और बीज अंकुरण के लिए सही माहौल तैयार हो गया है। किसान अब उत्साह के साथ खेतों में ट्रैक्टर उतार रहे हैं।
रकबे में उछाल की उम्मीद

पिछले रबी सीजन में, जिले में गेहूं के रकबे में कुछ कमी देखी गई थी। लेकिन इस बार मौसम की मेहरबानी और बाजार में बेहतर भाव की उम्मीद ने किसानों को गेहूं की ओर फिर से आकर्षित किया है। कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अनुकूल परिस्थितियों के कारण सरसों और चने के बाद अब गेहूं की बुवाई में तेजी आएगी, और इस वर्ष रबी की फसलों का कुल रकबा बढ़ेगा। बुवाई में यह तेजी बताती है कि किसान इस वर्ष बंपर पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं, जो न केवल किसानों की जेब भरेगी, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।  विशेषज्ञों की सलाह है कि किसान बुवाई से पहले उन्नत बीज किस्मों का चयन करें और बीज को उपचारित करके ही बुवाई करें, ताकि फसल को शुरुआती रोगों से बचाया जा सके। 

अन्य सम्बंधित खबरे