It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सरकारी फरमान बेअसर, रोज लग रहा जाम, एम्बुलेंस को भी नहीं मिल रहा रास्ता
By Lokjeewan Daily - 08-11-2025

- लोकेश सोनी-

-  शहर के हृदय में ही जाम का अटैक
- विधायक केआग्रह पर भी बेअसर  वन-वे व्यवस्था
भीलवाड़ा लोकजीवन।  शहर का सबसे व्यस्त और हृदय स्थल कहे जाने वाले आज़ाद चौक से लेकर छिपा बिल्डिंग और सीताराम जी की बावड़ी रोड तक एक बार फिर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मुख्य बाजार में विशेषकर ऑटों चालकों व चौपहिया वाहनों की आवाजाही से आए दिन लगने वाले लंबे जाम ने शहरवासियों और खासकर व्यापारियों का जीना मुहाल कर दिया है। कुछ समय पहले, शहर विधायक अशोक कोठारी के आग्रह पर यातायात विभाग ने इस मार्ग को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन-वे करने की व्यवस्था लागू की थी। शुरुआत में कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिली, लेकिन यह व्यवस्था अब सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है।
बाज़ार में  ट्रैफिक का दम घुट रहा
शाम होते ही बाज़ार की सडक़ें वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग के कारण संकरी गलियों में बदल जाती हैं। स्कूटी, मोटरसाइकिल और ऑटो-रिक्शा (टेंपो) के अलावा सफेद कारों की कतारें खड़ी हो जाती हैं, जिससे मुख्य सडक़ पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। सडक़ के दोनों तरफ व्यापारियों द्वारा किया गया अस्थाई अतिक्रमण समस्या को और गंभीर बना रहा है।  खरीदारी करने आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहनों को सडक़ पर ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे आवागमन के लिए जगह ही नहीं बचती। सबसे खतरनाक स्थिति बीती शाम देखी गई जब भीड़ भरे जाम के बीच एक एम्बुलेंस   फंसी गई जिसके सायरन की आवाज भी बेअसर हो रही है। इस रूट पर जिला अस्पताल होने के कारण यह जाम इमरजेंसी सेवाओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। एक तरफ बाजार की भीड़ में ग्राहक परेशान हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे मरीज़ों को ले जा रहे इमरजेंसी वाहन भी बेबस खड़े हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन और यातायात विभाग इस गंभीर समस्या के प्रति उदासीन है।  वन-वे व्यवस्था लागू करने के बाद उसकी निगरानी के लिए कोई स्थाई तंत्र नहीं बनाया गया, जिसके चलते व्यवस्था फिर से ध्वस्त हो गई है। लोगों में इस लचर व्यवस्था के खिलाफ गहरा आक्रोश है।
जनता की आवाज
लोगो ने शहर विधायक और जिला प्रशासन से यह मांग की जाती है कि इस मार्ग पर पुन: सख्ती से वन-वे व्यवस्था को लागू किया जाए और जाम का कारण बनने वाले अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि जनता और इमरजेंसी वाहनों को राहत मिल सके। 

अन्य सम्बंधित खबरे