It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

झाडिय़ोंं में मिला संदिग्ध पदार्थ, भ्रूण की सूचना से हडक़ंप, जांच में निकला कद्दू का गूदा
By Lokjeewan Daily - 10-11-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। रायला क्षेत्र के दांता निलावरी गांव में उस समय हडक़ंप मच गया, जब गांव के बाहर झाडय़िों में आसमानी कपड़े में लिपटा एक संदिग्ध पदार्थ मिला। ग्रामीणों ने इसे मानव भ्रूण समझ लिया, जिसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और गांव में सनसनी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर थाना अधिकारी  तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध पदार्थ को रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया और जांच के लिए भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। मामले का असली खुलासा मोर्चरी में हुई जांच के बाद हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। रायला सीएचसी के डॉक्टर  ने जब संदिग्ध पदार्थ की जांच शुरू की, तो पता चला कि जिसे भ्रूण समझा जा रहा था, वह वास्तव में कद्दू (पंपकिन) के बीजों वाला हिस्सा था। डॉक्टर जोशी ने पुष्टि की कि यह कोई मानव भ्रूण नहीं, बल्कि कद्दू का गूदा था। इस खुलासे के बाद जहां सुबह तक गांव में सनसनी थी, वहीं दोपहर तक हंसी की लहर दौड़ गई। एक ग्रामीण बुजुर्ग ने कहा कि आजकल कद्दू भी सुर्खियों में आ रहा है! पुलिस ने अब इस मामले को बंद कर दिया है, और ग्रामीण इस पूरी घटना को  कद्दू कांड के नाम से याद कर रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे