It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

एमजीएच में लगेगी 1.5 करोड़ की मेमोग्राफी मशीन इंस्टॉल, जयपुर की दौड़ खत्म
By Lokjeewan Daily - 10-11-2025

- मशीन को चालू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में
- कैंसर की शुरुआती पहचान में मिलेगी बड़ी राहत
- लोकेश सोनी-
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल (एमजीएच) में अब मरीजों को कैंसर की जांच के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मेमोग्राफी मशीन इंस्टॉल की जा रही है। यह मशीन स्तन कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान कर सकेगी, जिससे इलाज के परिणाम और बेहतर होंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुरूप जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रयासों से यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। मशीन को चालू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और  इंस्टॉलेशन कार्य भी किया जा रहा है।  गौड़ ने बताया कि यह मशीन खास तौर पर स्तन कैंसर की जांच के लिए उपयोगी रहेगी। अब तक शहर और आसपास के जिलों से कई महिलाओं को जांच के लिए जयपुर या उदयपुर जाना पड़ता था। नई मशीन से स्थानीय स्तर पर ही जांच संभव होगी, जिससे मरीजों का समय, पैसा और यात्रा की परेशानी तीनों से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कैंसर का सबसे प्रभावी इलाज तभी संभव है जब बीमारी शुरुआती अवस्था में पहचान ली जाए। इस दिशा में मेमोग्राफी मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
महिलाओं मेें स्तन कैंसर का होगा समय पर इलाज

विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई बार महिलाएं लक्षणों को नजऱअंदाज़ कर देती हैं और जब तक बीमारी सामने आती है, तब तक देर हो जाती है। मेमोग्राफी मशीन से शुरुआती स्क्रीनिंग आसान हो जाएगी, जिससे गंभीर अवस्था तक पहुंचने से पहले ही इलाज शुरू किया जा सकेगा। डॉ. गौड़ ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही इस जांच को लेकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
आसपास के जिलों को भी होगी सुविधा
भीलवाड़ा के अलावा राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, टोंक और बूंदी जैसे जिलों के मरीजों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। अब तक जयपुर या बड़े शहरों में जांच कराने जाने वालों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ता था। एमजीएच में सुविधा शुरू होने से यह बोझ काफी हद तक कम होगा। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन पूरी तरह डिजिटल होगी और जांच रिपोर्ट तुरंत तैयार हो जाएगी। यह मशीन स्तन कैंसर के साथ अन्य प्रकार के कैंसर की शुरुआती पहचान में भी मददगार साबित होगी।
स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई घोषणाएं की थीं। उसी क्रम में एमजीएच में यह मशीन लगाई जा रही है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि इस मशीन के शुरू होने के बाद भीलवाड़ा संभाग का यह पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां मेमोग्राफी सुविधा उपलब्ध होगी। डॉ. गौड़ ने कहा कि सरकार की मंशा हर जिले में उच्चस्तरीय जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराने की है। एमजीएच में यह पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में अस्पताल में अन्य आधुनिक उपकरण और सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

अन्य सम्बंधित खबरे