
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- सार्वजनिक स्थलों पर सशस्त्र बल तैनात
- ब्रेथ ऐनेलाइजर से कर रहे वाहनों की जांच
भीलवाड़ा लोकजीवन। दिल्ली में सोमवार शाम कार में हुए भीषण विस्फोट की घटना के बाद टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में भी हडक़ंप मच गया है। इस दर्दनाक हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन तत्काल हाई अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने खुद मोर्चा संभालते हुए रात को ही प्रमुख चौराहों और सर्किलों पर सघन नाकाबंदी के निर्देश दिए। पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्रों में अतिरिक्त सशस्त्र बल तैनात कर दिया है। रात भर चली नाकाबंदी के दौरान, यहाँ से गुजरने वाले हर वाहन की गहन तलाशी ली गई। साथ ही, वाहनों में सवार लोगों की जांच के लिए ब्रेथ ऐनेलाइजर का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने संदिग्ध लोगों और बिना नंबरी वाहनों की धरपकड़ भी तेज कर दी है। एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने मंगल पांडे सर्किल समेत कई स्थानों पर खुद नाकाबंदी की जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यात्री सहमे, यात्राएं हुईं स्थगित
दिल्ली में हुए धमाके का असर भीलवाड़ा के आम जनजीवन पर भी साफ दिखाई दिया। दहशत के चलते कई लोगों ने अपनी दिल्ली यात्राएं स्थगित कर दी हैं। भीलवाड़ा से दिल्ली की तरफ रात को जाने वाली कई ट्रैवल्स बसें निरस्त कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। बसों और ट्रेनों में भी अपेक्षाकृत भीड़ कम नजर आई। दूसरी तरफ, दिल्ली में रह रहे परिजनों व रिश्तेदारों की कुशलता जानने के लिए लोगों में बेचैनी बढ़ गई। टेलीफोन और मोबाइल के जरिए हालचाल पूछने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। उनके सकुशल होने की खबर मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।
सांसद ने जताई चिंता, सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश
सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि वह बिहार चुनाव निपटाकर आज ही दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने घटना को दर्दनाक के साथ-साथ बहुत गंभीर बताया। सांसद ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने समूची घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत की है। सुरक्षा एजेंसियां वारदात में लिप्त लोगों की तलाश में जुट गई हैं, और राजस्थान समेत आसपास के राज्यों में भी हाई अलर्ट किया गया है। उन्होंने भीलवाड़ा जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
इनका कहना है...
दिल्ली की घटना को लेकर अलर्ट आया है, जिले में पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है, स्टेट व नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी बढ़ा दी गई है, संवेदनशील व प्रमुख सार्वजनिक स्थान पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है, वाहनों की तलाशी ली जा रही है, संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ कर रहे हैं।
धर्मेंद्र सिंह यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07