
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- देर रात बचाव के लिए ले रहे अलाव का सहारा
- रसोईयों में बदला खाने का जायका
भीलवाड़ा लोकजीवन जिले में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने लगा है। सुबह-शाम की ठंडक अब लोगों को रजाई और स्वेटर की याद दिलाने लगी है। भीलवाड़ा में सर्द हवाओं ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को तापमान न्यूनतम 11.6 डिग्री और अधिकतम 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हल्की गुलाबी ठंड और सुबह की ताजगी ने शहर में सर्दी का अहसास गहरा दिया है। दोपहर में धूप राहत दे रही है, लेकिन शाम ढलते ही हवा में सिहरन बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से चल रहीं ठंडी हवाएं राजस्थान में असर दिखाने लगी हैं। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है। सर्दी की दस्तक के साथ ही शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। दिन के समय हल्की धूप राहत देती है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, ठंडी हवाओं का असर तेज हो जाता है। पार्कों और गलियों में लोगों की आवाजाही कम होने लगी है, जबकि चाय की दुकानों और सूप के ठेलों पर भीड़ बढऩे लगी है। उधर शहर के भोपाल क्लब परिसर में लगे तिब्बती बाजार में इन दिनों रौनक देखने लायक है। बाजार में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रहती है। सर्दी की शुरुआत के साथ ही ऊनी वस्त्रों की बिक्री में तेजी आ गई है। ग्राहक स्वेटर, जैकेट, शॉल, टोपी और मफलर की खरीददारी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि तापमान में गिरावट के साथ ही बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइनर शॉल और युवाओं के लिए मॉडर्न जैकेट सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि नवंबर के मध्य तक ठंड बढऩे के साथ व्यापार अपने चरम पर पहुंच जाएगा। सिर्फ ऊनी कपड़े ही नहीं, बल्कि बाजार में गरम कॉफी, सूप, मक्खन लगी मकई और पकोड़ों की खुशबू भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। खरीददारी के बीच लोग सर्दी के स्वाद का भी मजा ले रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार शाम के समय स्नैक्स की बिक्री में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। भीलवाड़ा के निवासी अब ठंड की असली शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। लोग घरों में रजाइयां और हीटर निकाल रहे हैं। बच्चे शाम को गली मोहल्लों में ठंडी हवा के बीच खेलते दिखाई दे रहे हैं। सर्दी के इस शुरुआती मौसम ने शहर में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। सर्दी की हल्की दस्तक ने लोगों को कपड़ों से लेकर खानपान तक सबमें बदलाव के लिए तैयार कर दिया है।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07