
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- दिल्ली धमाके के बाद एक्शन मोड में पुलिस
- हर सडक़ पर जवान कर रहे सतर्क निगरानी
भीलवाड़ा। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद पूरे राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में भीलवाड़ा पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार की रात भी पुलिस ने पूरे शहर में कड़ी नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच की। हर थाने का जाब्ता अपने-अपने इलाकों में मुस्तैद दिखा। शहर में ऐसा माहौल था जैसे पूरा पुलिस तंत्र एकजुट होकर शहर की सुरक्षा दीवार बन गया हो। पुलिस टीमों ने रातभर शहर के मुख्य मार्गों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में मोर्चा संभाले रखा। भीमगंज, प्रतापनगर, सुभाषनगर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में विशेष नाकेबंदी की गई। जवानों ने कारों के बोनेट, डिक्की, बैग और संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से तलाशी ली। टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन भी जांच के दायरे में आए। पुलिसकर्मियों की सतर्कता देखकर लोगों ने भी राहत की सांस ली कि शहर की सुरक्षा मजबूत हाथों में है।
पैदल गश्त और फिक्स पिकेट से बढ़ी सुरक्षा की दीवार
भीलवाड़ा पुलिस ने न केवल वाहनों की तलाशी ली, बल्कि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त भी की। फिक्स पिकेट्स पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। रातभर पुलिसकर्मी गलियों और मुख्य मार्गों पर गश्त करते नजर आए। पुलिस का यह एक्शन देखकर अपराधियों में खौफ और आमजन में भरोसा दोनों बढ़े हैं। अभय कमांड सेंटर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
जनता से अपील, सतर्क रहें, संदिग्ध दिखे तो तुरंत दें सूचना
पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि शहर की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और जनता का सहयोग मिलने पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
भीलवाड़ा पुलिस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता
भीलवाड़ा पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में पुलिस ही जनता की सबसे मजबूत ढाल है। दिल्ली धमाके के बाद जिस तेजी और प्रोफेशनल अंदाज में पुलिस ने शहरभर में सुरक्षा कवच फैलाया, वह प्रशंसनीय है। अभय कमांड सेंटर के कैमरे, नाकेबंदी पॉइंट्स, गश्त करती टीमें और हथियारबंद जवान सबने मिलकर भीलवाड़ा को सुरक्षित रखने का जिम्मा निभाया।
भीलवाड़ा पुलिस का यह चौकन्ना रवैया दर्शाता है कि शहर की शांति और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रातभर की नाकेबंदी और सतर्कता ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया भीलवाड़ा में अब कोई भी संदिग्ध गतिविधि छिप नहीं सकती।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07