It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बैंकर्स क्लब का दीपावली स्नेहमिलन, बैंकिंग क्षेत्र के बढ़ते महत्व पर रखे विचार
By Lokjeewan Daily - 14-11-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। बैंकर्स क्लब भीलवाड़ा द्वारा आयोजित दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम में बैंकिंग क्षेत्र की वर्तमान भूमिका, संरचना और सामाजिक महत्व पर सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, जोधपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल मोहन अंचल ने कहा कि *"आज बैंक केवल जमा–निकासी का माध्यम नहीं, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास की सबसे महत्वपूर्ण धुरी बन चुके हैं। क्लब के मुख्य संरक्षक एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक आर.सी. लोढ़ा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और हाल ही में हुए बैंकों के विलय पर विस्तृत व सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार भाकर (उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा) ने की तथा उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब के उपाध्यक्ष अजय दुग्गल (सहायक महाप्रबंधक, राजस्थान ग्रामीण बैंक), सुरेंद्र कुमार बीरानी (पूर्व उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर अंचल) ने भी अपने विचार रखे। सचिव लक्ष्मी लाल गांधी ने क्लब की गतिविधियों, उद्देश्य और हालिया कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यकारिणी सदस्य मदन खटोड़ ने बैठक का संचालन किया और मनोरंजक खेलों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का नेतृत्व किया। संयुक्त सचिव डॉ. हेमेंद्र कौशिक व महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में  मनमोहक प्रस्तुति दी। अजय दुग्गल, एस. के. बीरानी और मदन खटोड़ ने भी गीत प्रस्तुत किए। सबसे कम उम्र के प्रतिभागी आरव शर्मा ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत कर विशेष आकर्षण बटोरा। कार्यक्रम में धनराज, नमिश कुमार (यूनियन बैंक), रजनी राज, प्रतुल, गुरप्रीत कौर, अमित टुकडिया, अजय कुमावत (बैंक ऑफ बड़ौदा), गौरव नागपाल, श्रीकांत (एचडीएफसी), नीरज शर्मा, सी.पी. मेठी, अंकित नौलखा, अंकूर माहेश्वरी, आशुतोष मेहता (सीसीबी), राजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा (अर्बन बैंक), अशोक टाक, अशोक मंगल (सेंट्रल बैंक) सहित पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अन्य सहकारी एवं निजी बैंक अधिकारी, सदस्य तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अन्य सम्बंधित खबरे