
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। शाहपुरा क्षेत्र में फुलिया कलां व कनेछन कलां मार्ग पर बीती रात एक ऐसा दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। दरअसल, चार युवक अल्टो कार में सवार होकर फुलिया कलां से कनेछन कलां की ओर लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार जैसे ही कनेछन कलां के करीब पहुंची, सडक़ पर अचानक एक बड़ा सांड आ गया। तेज गति के कारण ड्राइवर को संभलने का कोई मौका नहीं मिला और कार सीधी सांड से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर होकर पिचक गई। सडक़ पर कांच, लोहे और कार के पुर्जे बिखर गए और घटनास्थल का माहौल दहशत से भर गया।कार में सवार अशरफ पुत्र अलीम कुरैशी निवासी टोडा रायसिंह जिला टोंक, समीर पुत्र सलीम कुरैशी, साहिल पुत्र राशिद कुरैशी और शाहरुख पुत्र मोहम्मद दीन बिसायती निवासी फुलिया कलां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना अचानक था कि चारों युवक कार के अंदर फंस गए। राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों ने दौडक़र कार को तोडऩे की कोशिश की और बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला।सूचना पर फुलिया कलां पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत फुलिया कलां अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने काफी प्रयासों के बावजूद अशरफ को बचा नहीं सके और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरा माहौल मातम में बदल गया। समीर, साहिल और शाहरुख गंभीर हालत में शाहपुरा अस्पताल में उपचाररत हैं। घटना के थोड़ी ही देर में फुलिया कलां और कनेछन कलां के ग्रामीण बड़ी संख्या में दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सडक़ को साफ करवाया, मृत सांड को हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और सडक़ पर घूमने वाले आवारा पशुओं की वजह से हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।रात का यह हादसा फिर एक बार साबित कर गया कि तेज रफ्तार और थोड़ी-सी लापरवाही सिर्फ कुछ सेकंड का खेल नहीं, बल्कि पूरी जिंदगी का फैसला बन जाती है।कभी किसी की सांसें छीन लेती है और कभी परिवारों के आंगन हमेशा के लिए सूने कर देती है। पूरी घटना ने क्षेत्र में गहरा असर छोड़ा है और लोगों ने सडक़ सुरक्षा और आवारा पशुओं पर नियंत्रण की पुख्ता मांग की है।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07