
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- हर साल बढ़ रहे नए रोगी, 2025 में 41,940 का इलाज
- चौंकाने वाली है एनसीडी प्रोग्राम की रिपोर्ट
- लोकेश सोनी-
भीलवाड़ा। हर साल 14 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व मधुमेह दिवस इस बार सेहत को लेकर एक बड़ी चेतावनी लेकर आया है। राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के तहत जारी किए गए पिछले 12 वर्षों (जनवरी 2014 से अक्टूबर 2025 तक) के आकंड़े साफ बताते हैं कि मधुमेह रोगियों का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। डाटा के अनुसार, इन 12 वर्षों में कुल 3,96,325 मधुमेह मरीजों ने इस कार्यक्रम के तहत लाभ लिया है। सबसे बड़ी चिंता का विषय फॉलो-अप मरीजों की संख्या में हुआ रिकॉर्ड उछाल है। वर्ष 2014 और 2015 में इस प्रोग्राम के तहत मधुमेह के 25 नए रोगी और 104 फॉलो-अप मरीज दर्ज किए गए, जिससे कुल संख्या 129 पर स्थिर रही। वर्ष 2016 में मरीजों की संख्या ने अचानक बड़ी छलांग लगाई, जहां कुल 2,887 मरीज दर्ज हुए 1,061 नए । इसके बाद 2017 में यह संख्या बढक़र 8,257 हो गई , 4,235 नए रोगी और 2018 में 11,327 पर पहुंच गई 4,673 नए रोगी। इस दौरान नए रोगियों की संख्या में तेज़ी देखने को मिली। 2019 से फॉलो-अप मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि शुरू हुई। 2019 में कुल 21,985 मरीजों में 13,049 फॉलो-अप थे। 2020 में यह आंकड़ा 22,621 रहा। 2021 में नए रोगियों की संख्या (1,178) कम हुई लेकिन फॉलो-अप मरीजों की संख्या 21,860 रही, जिससे कुल 23,038 मरीज हुए। वर्ष 2022 में फॉलो-अप मरीज अचानक दोगुने होकर 42,503 हो गए, जिससे कुल मरीजों की संख्या 43,484 तक पहुंच गई। वर्ष 2023 इन 12 वर्षों में सबसे भयावह रहा, जब कुल 82,867 रोगियों का उपचार किया गया। इस वर्ष फॉलो-अप मरीजों की संख्या 80,244 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। 2024 में कुल संख्या 77,754 थोड़ी कम हुई लेकिन अभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है। वहीं, चालू वर्ष 2025 के अक्टूबर तक ही 60,956 मरीज रिपोर्ट किए जा चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि ग्राफ उच्च स्तर पर ही बना हुआ है और गिरावट के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07