
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- 110 लीटर हथकढ़ और 2400 लीटर कच्ची शराब नष्ट
- कुओं और नाडिय़ों के बीच चल रही थीं अवैध भ_ियां
भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र के चोलियों का खेड़ा गांव में शनिवार को आबकारी विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने जिस तत्परता और रणनीति के साथ दबिश दी, उसने भीलवाड़ा के शराब माफिया के हौसलों को पूरी तरह पस्त कर दिया है। यह कार्यवाही विभाग के एक बड़े ऑपरेशन क्लीन' का हिस्सा थी, जिसके तहत अवैध हथकढ़ शराब बनाने वाली भ_ियों को ध्वस्त कर दिया गया। पिछले सात दिनों में यह चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिसने शराब माफिया को यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब उनका माफिया राज नहीं चलेगा। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने मौके पर ही अवैध शराब और उससे संबंधित भारी मात्रा में सामग्री को नष्ट किया इसमें हथकढ़ शराब 110 लीटर, कच्ची शराब 2400 लीटर थी। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले चार लोहे के डेक, 25 ड्रम और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए। विभाग ने कुछ सामग्री मौके पर ही नष्ट कर दी। अवैध शराब का यह कारोबार खेतों में, कुओं और नाडय़िों के पास, छिपकर लम्बे समय से चल रहा था। भ_ी के पास शराब बनाने के लिए तैयार वॉश भी बड़ी मात्रा में मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। अवैध रूप से तैयार की गई हथकढ़ शराब को छोटे-छोटे कंटेनरों में छिपाकर रखा गया था।
स्पेशल टीम का गठन और त्वरित एक्शन
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और सीआई मुकेश वैष्णव के नेतृत्व में इस विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के अचानक पहुँचते ही आरोपियों में भगद? मच गई। उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, विभाग ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है।
टीम में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई और सीआई मुकेश वैष्णव के साथ कॉन्स्टेबल भवानी सिंह, महेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रतन सिंह, भागूराम, दीपक, महिला कॉन्स्टेबल पूजा और बरकत सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
ग्रामीणों ने की विभाग की तारीफ
स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग की इस कार्रवाई की दिल खोलकर सराहना की है। ग्रामीणों का कहना था कि अवैध शराब के कारोबार के कारण क्षेत्र में अपराध और स्वास्थ्य संबंधी खतरे लगातार बढ़ रहे थे। इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है और विभाग की इस तत्परता की जमकर प्रशंसा की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07