
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। मांडल इलाके में रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर स्थित खतरनाक घुमाव पर देर रात एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक और एक कार के बीच जबरदस्त और सीधी भिड़ंत हो गई, जिसके कारण कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के अनुसार, कार में सवार दोनों घायल व्यक्ति पाली जिले के सोजत सिटी के निवासी हैं और वे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। घायलों की पहचान शंकर पुत्र कानाराम माली (उम्र 35 वर्ष) और पंकज पुत्र झालाराम निवासी सोजत सिटी के रूप में हुई है। इस हादसे की सबसे बात यह रही कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद, कार ओवरब्रिज की रेलिंग तोडक़र नीचे नहीं गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अगर कार का संतुलन थोड़ा भी बिगड़ता, तो वह पुलिया के ऊपर से नीचे गिर सकती थी, जिससे न सिर्फ कार सवार बल्कि नीचे से गुजर रहे लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ा और जानलेवा हादसा हो सकता था। लोगों ने मौके पर तुरंत पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस और 108 एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर यातायात को सामान्य करवाया। 108 एम्बुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। चोट की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें तुरंत मांडल से महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मांडल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर ओवरब्रिज के ऊपर बने तेज और खतरनाक घुमाव पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को उजागर किया है।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07