
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- 6 महीने से पुलिस के चक्कर काट रहा पीडि़त
- लाखों का सोना-चांदी चोरी होने के सदमे में पत्नी ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा लोकजीवन। न्याय के लिए आम आदमी को किस हद तक जाना पड़ सकता है, इसकी भयावह तस्वीर आज भीलवाड़ा शहर के बीचोंबीच देखने को मिली। उपनगर पुर में करीब छह महीने पहले हुई लाखों की चोरी और उसके सदमे से हुई पत्नी की मौत के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने से आहत एक बुजुर्ग सोमवार सुबह तरणताल के पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए। करीब एक घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने न सिर्फ शहर के लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि खाकी की कार्यशैली पर भी करारा तमाचा जड़ा है। पीडि़त जगदीश चंद्र आचार्य ने साफ शब्दों में मीडिया को बताया कि 1 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी लक्ष्मी आचार्य के घर रखा उनका करीब 20 तोला सोना और 4 किलो चांदी चोरी हुई थी। चोरी की इस हृदय विदारक घटना के सदमे से उनकी पत्नी उसी दोपहर दुनिया छोडक़र चली गईं।
छह माह में वे 10 से 12 बार थाने के चक्कर
पीडि़त ने बताया कि पुर थाने में मामला दर्ज है, लेकिन छह माह में वे 10 से 12 बार थाने गए, मगर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी। न चोरी का खुलासा हुआ, न अपराधियों का कोई सुराग। पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षक से लेकर कलेक्टर तक से न्याय की गुहार लगाई गई, लेकिन सब जगह से मायूसी मिली।
अब मुझे जी कर क्या करना
सिस्टम से बुरी तरह हार चुके बुजुर्ग जगदीश चंद्र ने मीडिया के सामने दर्द बयां करते हुए कहा, जब न्याय नहीं मिल रहा और मेरा सब कुछ लुट गया, तो अब मुझे जीकर क्या करना है? या तो पुलिस जल्द से जल्द चोरी का राजफाश करे, या फिर सरकार मुझे इच्छा मृत्यु की अनुमति दे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और सुभाष नगर थाना पुलिस की समझाइश के बाद बुजुर्ग नीचे उतरे, लेकिन यह घटना भीलवाड़ा पुलिस की उस असंवेदनशील और सुस्त कार्यशैली को बेनकाब कर गई है, जहां एक पीडि़त को न्याय के बजाय मौत की गुहार लगानी पड़ रही है।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07