
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- तीन मासूमों से छीना मां का आंचल।
- जहाजपुर में देर रात का खौफनाक मंजर
भीलवाड़ा। जिले के छाजेला का खेड़ा गांव में मंगलवार की रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। एक ही रिश्ते की बेरहमी ने न सिर्फ एक महिला की जान ले ली, बल्कि तीन छोटे बच्चों के सिर से हमेशा के लिए माँ का साया उठा दिया। विधवा मेराजी मीणा (30) की हत्या का आरोप उनके ही देवर कालु पुत्र सोजीराम मीणा पर लगा है, जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है। दरअसल, करीब चार साल पहले अपने पति धनराज मीणा को खो चुकी 30 वर्षीय मेराजी मीणा अपने तीन मासूम बच्चे-बच्चियों के सहारे जिंदगी गुजार रही थीं। बच्चों के लिए उनका हर दिन संघर्षों से भरा एक मजबूत सहारा बना हुआ था। मंगलवार की रात भी उन्होंने हमेशा की तरह बच्चों को सुलाकर खुद भी विश्राम किया। उन्हें क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित होने वाली है। आधी रात को दरवाजा टूटने की आवाज से मेराजी की नींद खुली। उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, सामने उनका देवर कालु मीणा ख?ा था। अगले ही पल कालु की उंगलियां उनके गले पर कस गईं। वह शायद चीखना चाहती होगी, अपने बच्चों का नाम पुकारना चाहती होगी, लेकिन उसकी सांसें वहीं थम गईं। जिस घर में कुछ देर पहले बच्चे अपनी मां के पास चैन से सोए थे, सुबह वही घर मातम में डूबा मिला। मां का न होना कितना बड़ा दर्द होता है, यह शायद वे तीन मासूम उम्रभर महसूस करते रहेंगे। इस जघन्य वारदात की क्रूरता से हर कोई हैरान है। रात को घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक तत्काल हरकत में आए। वे दीवान कमलेश मय दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। मेराजी का शव अस्पताल भेजा गया। मृतका के भाई खेमराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कालु मीणा को तत्काल डिटेन (हिरासत में) कर लिया है। पूछताछ जारी है, और पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात की पूरी सच्चाई सामने रखी जाएगी।
गांव में खामोशी, दिलों में दर्द
पूरे छाजेला का खेडा़ गांव में इस वक्त सन्नाटा पसरा है। गांव में हर कोई इस घटना की क्रूरता पर हैरान है। लोगों की जुबान पर बस एक ही बात है: "ऐसा किसी के साथ न हो, किसी घर की रोशनी यूं न बुझे। एक रिश्ते के इस बेरहम अंत ने पूरे गांव को गहरे गम में डुबो दिया है।
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 - राजस्थान तेज रफ्तार से आगे . . .
2025-11-19 12:29:05
उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवाओं से राजस्थान में सर्दी तेज . . .
2025-11-19 12:18:31
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के लिए AR/ . . .
2025-11-18 12:54:45
आमेर किले में ‘द वॉल ऑफ होप’ मेले का उद्घाटन . . .
2025-11-19 12:23:54
HDFC बैंक से नकली नोट पकड़े:500 के 10 जाली नोट बरामद . . .
2025-11-19 12:21:06
जयपुर में फोटो जर्नलिज़्म का बड़ा मंच : युवाओं को मिला नया नजरिया . . .
2025-11-18 12:46:10