
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- एएमआर पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता सप्ताह का आगाज
- नृत्य और प्रस्तुति से दिया संदेश, एंटीबायोटिक को हल्के में न लें
भीलवाड़ा। आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज में एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध क्षमता पर नियंत्रण के लिए जागरूकता सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य आतिथ्य प्रिंसिपल और नियंत्रक डॉ. वर्षा सिंह ने किया, जिन्होंने अपने शुरुआती उद्बोधन में संपूर्ण विश्व को इस गंभीर चुनौती से बचाने के लिए समन्वित और गंभीर प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। सेमिनार में माइक्रोबायोलॉजी सहआचार्य डॉ. अभिषेक जैन ने प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने समझाया कि एंटीबायोटिक बैक्टीरिया पर कैसे काम करती है, लेकिन बैक्टीरिया अपनी संरचना में बदलाव करके कैसे प्रतिरोधक क्षमता पैदा कर लेता है, जिससे दवा उन पर बेअसर हो जाती है। फार्मेकोलोजी विभाग से सीनियर रेजिडेंट डॉ. महिमा मखीजा ने एंटीबायोटिक उपयोग के उचित प्रबंधन पर प्रकाश डाला। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा दुष्यंत शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए मांग की कि नीम हकीमों के एंटीबायोटिक के भारी दुरुपयोग को रोकने को सख्त कानून बनाया जाए।
चिकित्सकों से एंटीबायोटिक के सही उपयोग का आह्वान
आइएमए एएमआर कॉर्डिनेटर डॉ.फरियाद मोहम्मद ने भावी युवा चिकित्सकों को हैंड हाइजीन, सेनिटेशन, वैक्सीनेशन, संक्रमण सर्विलैंस, रोकथाम व नियंत्रण, तथा मानव, पशु और खेती में एंटीबायोटिक के सही उपयोग पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। पैथोलॉजी की प्रोफेसर डॉ. अरूणा पंचारिया के निर्देशन में, मेडिकल छात्रा अंजली सोनकरिया और उनके समूह ने नृत्य प्रस्तुति से हैंड हाइजीन का महत्व समझाया, जबकि मेडिकल छात्र हरित मंगल गुप्ता और समूह ने एंटीबायोटिक के दुरुपयोग नहीं करने के बारे में प्रभावी प्रस्तुति दी।
एएमआर पर नियंत्रण के लिए दिलाई शपथ दिलाई
अंत में, सभी को एएमआर पर नियंत्रण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। संचालन मेडिकल छात्र नित्यांश ने किया। सेमिनार में प्रो डॉ. दशरथ पिंपले, डॉ. एचएस सहवाल, डॉ. फरजाना सिद्दीकी, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. वीके चौहान, डॉ. रोहित सचदेवा, डॉ. सोनल अग्रवाल, डॉ. विपुल चौधरी, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. रीना जैन, डॉ. रीना सोनी, डॉ. अमित टांक, डॉ. अनवर, डॉ. हर्षपाल सिंह, डॉ. चारू, डॉ. निमिषा सहित कई रेजीडेंट चिकित्सक और सैकड़ों मेडिकल छात्र उपस्थित रहे।
कांग्रेस का हर कदम सत्ता प्रेरित : शेखावत . . .
2025-11-22 14:03:00
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, . . .
2025-11-22 14:01:00
राजस्थान के सभी 41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनान . . .
2025-11-22 13:25:30
जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास . . .
2025-11-22 13:36:48
अमायरा केस में बढ़ा ग़ुस्सा, 22 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन . . .
2025-11-21 12:38:23
भूमि आवंटन पर बड़ी कार्रवाई : जेडीए की समिति ने लिए कई अहम फैसले . . .
2025-11-21 12:36:02