
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान रविवार से शुरू होगा, जिसका लक्ष्य 0 से 5 वर्ष तक के 54 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना है। इस तीन दिवसीय महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, शनिवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर से नर्सिंग स्टूडेंट्स ने एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल छात्रों के हाथों में नारों वाली तख्तियां थीं, जो अभियान की महत्ता को दर्शा रही थीं। तख्तियों पर अपने बच्चों को स्वस्थ बनाएं, उन्हें पोलियो की दवा पिलाएं, पोलियो का टीका, जीवन भर का रक्षक, दो बूंद जिंदगी की का संदेश दिया जा रहा था। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामकेश गुर्जर, महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार गौड़, और जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अभिनव निर्वाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के पहले दिन रविवार को बूथों पर दवा पिलाई जाएगी, जबकि सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर शेष रहे बच्चों को खुराक देने का कार्य किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया जाएगा। इस दौरान अभियान कोऑर्डिनेटर डॉ. अमूल पारीक, सह कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप शर्मा, जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल लोकेश शर्मा, डॉ. प्रियांक जैन, नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश जैन, सिराज खान कायमखानी आदि अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
कांग्रेस का हर कदम सत्ता प्रेरित : शेखावत . . .
2025-11-22 14:03:00
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, . . .
2025-11-22 14:01:00
राजस्थान के सभी 41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनान . . .
2025-11-22 13:25:30
जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास . . .
2025-11-22 13:36:48
अमायरा केस में बढ़ा ग़ुस्सा, 22 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन . . .
2025-11-21 12:38:23
भूमि आवंटन पर बड़ी कार्रवाई : जेडीए की समिति ने लिए कई अहम फैसले . . .
2025-11-21 12:36:02