
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में फरार दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए है। आरोपियों से पूर्व में 100 किलो से अधिक डोडा चूरा बरामद हुआ था। दरअसल, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शाहपुरा) राजेश आर्य और वृत्ताधिकारी (कोटड़ी) सुरेश कुमार डाबरिया के सुपरविजन में गठित कोटड़ी थाना पुलिस की विशेष टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के दो फरार आरोपियों को दस्तयाब किया है। मामला दिनांक 18.08.2025 और 14.10.2025 को पुलिस थाना काछोला और बडलियास द्वारा की गई कार्रवाई से जुड़ा है। इन कार्रवाईयों में अलग-अलग स्थानों से कुल 46 किलोग्राम और 54.310 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद किया गया था। पूर्व में तस्करी करते हुए कैलाश चंद्र जाट (निवासी खटवाडा) और लादू लाल देवासी (निवासी माकलिया) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट और क्रेटा कार को भी जब्त किया गया था। इन प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ परिवहन में शामिल आरोपी गोपाल लाल बंजारा और विनोद कुमार उर्फ भाउ प्रकरण दर्ज होने के बाद से लगातार ठिकाने बदल-बदल कर फरारी काट रहे थे। थानाधिकारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर दबिश देकर फरार अभियुक्तों गोपाल बंजारा (निवासी संतोषपुरा, शाहपुरा) और विनोद कुमार उर्फ भाउ (उम्र 23 वर्ष, निवासी सुवाणिया, बेंगू, चित्तौडग़ढ़) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
कांग्रेस का हर कदम सत्ता प्रेरित : शेखावत . . .
2025-11-22 14:03:00
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 48 IAS अधिकारियों के तबादले, . . .
2025-11-22 14:01:00
राजस्थान के सभी 41 जिलों में पंचायत पुनर्गठन और नई पंचायतें बनान . . .
2025-11-22 13:25:30
जावेद अली की प्रस्तुति ने धारव उत्सव को बनाया खास . . .
2025-11-22 13:36:48
अमायरा केस में बढ़ा ग़ुस्सा, 22 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन . . .
2025-11-21 12:38:23
भूमि आवंटन पर बड़ी कार्रवाई : जेडीए की समिति ने लिए कई अहम फैसले . . .
2025-11-21 12:36:02