
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने भीलवाड़ा के मौसम की चाल पूरी तरह उलट दी है। दो दिन से लगातार चल रही सर्द हवाओं के कारण लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। आज बुधवार को भी सुबह से लेकर दोपहर तक सूरज की लुकाछिपी जारी रही, जिससे धूप-छांव का खेल चलता रहा और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सर्दी ने इस बार अपनी चाल उलटते हुए अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अनोखा खेल शुरू कर दिया है। मंगलवार को जहां दिन का अधिकतम तापमान घटकर 24.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, वहीं रात का न्यूनतम पारा करीब डेढ़ डिग्री उछलकर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि दिन में ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाया, लेकिन रातें पहले से थोड़ी नरम रहीं। मौसम की यह दोहरी मार लोगों को दिनभर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि कब गर्म कपड़े पहनें और कब स्वेटर उतारें।
बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज
लगातार चल रही सर्द हवा के कारण बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी अचानक बढ़ गई है। स्वेटर, जैकेट, मफलर और टोपी की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों के चेहरे पर भी अच्छी बिक्री की खुशी है। कई जगह दुकानों के बाहर ऑफर के बोर्ड लगाकर ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है।
अलाव बने सहारा, रसोई का स्वाद बदला
सुबह-शाम की सर्द हवा से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बस स्टैंड, अस्पताल और बाजार के कोनों पर लोगों को समूह में आग तापते देखना आम नजारा बन गया है।
मौसम की करवट के साथ लोगों की खान-पान की आदतें भी बदल गई हैं। घरों में अब अदरक वाली चाय, मूंगफली, राब, लापसी और गरमा-गरम परांठे की मांग अचानक बढ़ गई है। महिलाओं ने बताया कि बच्चे भी ठंड के कारण गरमागरम व्यंजन ही अधिक पसंद कर रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाएं अगले दो दिनों तक बनी रह सकती हैं। चेतावनी दी गई है कि दिन का तापमान और गिर सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान थोड़ा और ऊपर जा सकता है। सुबह-शाम धुंध की संभावना भी बनी हुई है।
चार दिन का अधिकतम तापमान
शनिवार 27.06 डिग्री
रविवार 27.2 डिग्री
सोमवार 25.7 डिग्री
मंगलवार 24.5 डिग्री
न्यूनतम तापमान
शनिवार 10.8 डिग्री
रविवार 11.4 डिग्री
सोमवार 12.2 डिग्री
मंगलवार 13.6 डिग्री
राजस्थान विधानसभा में ‘वंदे मातरम् दीर्घा’ की शुरुआत, देवनानी बो . . .
2025-11-27 12:41:26
मुख्य सचिव की बड़ी चेतावनी : अब योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं . . .
2025-11-27 12:37:30
राजस्थान मंडप में राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के मॉडल, कला . . .
2025-11-26 12:05:51
नगर निगम जयपुर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष टीमों का किया ग . . .
2025-11-27 12:23:24
नमकीन भंडार में आग की लपटें, छह दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू . . .
2025-11-27 12:20:41
जयपुर में लो-फ्लोर बस हड़ताल दूसरे दिन भी जारी . . .
2025-11-26 12:01:52