It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

एनडीपीएस एक्ट के एक साल से फरार 10-10 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 26-11-2025

भीलवाड़ा. मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक पुराने मामले में पिछले एक वर्ष से फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। घटना 12 सितंबर 2024 की है, जब तत्कालीन थानाधिकारी उगमाराम और जाब्ता ने गश्त के दौरान ग्राम बडामहुवा से गोवर्धनपुरा जाने वाले मार्ग पर एक सफेद रंग की कार को रोका। कार का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। नियमानुसार तलाशी लेने पर, कार से चार प्लास्टिक कट्टों में कुल 62 किलो 295 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया गया था। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान वाहन के बीमा कागजात और तकनीकी सहायता के आधार पर की गई। मुखबिरों को तैनात किया गया, जिससे यह खुलासा हुआ कि आरोपी गोविंद पुत्र मांगीलाल गुर्जर 25 और प्रकाश पुत्र भोजराज गुर्जर 35 दोनों निवासी बड़ी, धनगांव, थाना सिंगोली मध्यप्रदेश प्रदेश इस अपराध में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह यादव के निर्देश पर, वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन और सहायक पुलिस अधीक्षक माधव उपाध्याय के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी सदर कैलाश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने अथक प्रयास किए। फरार आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी प्रतापराम विश्नोई सहित कांस्टेबल ऋषिकेश, अमृत सिंह, कमलकिशोर, गजराज का विशेष योगदान रहा।

अन्य सम्बंधित खबरे