It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

2.45 लाख की नकबजनी का पर्दाफाश, 27 मामलों में चालानशुदा शातिर नकबजन गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 26-11-2025

भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने आधुनिक तकनीक राजकॉप एपका उपयोग करते हुए, बाजार नंबर 2 में हुई 2 लाख 45 हजार की नकबजनी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने इस मामले में पवन मीणा शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ राजस्थान के लगभग सभी जिला मुख्यालयों में स्थित रेलवे स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों में चोरी और लूटपाट के 27 मामले दर्ज हैं और वह लगातार वांछित था।जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत कुमार के निर्देशन में कार्य कर रही थी।दरअसल 18 नवंबर को परमानंद गुरनानी की दुकान हीरा ट्रेडर्स बाजार नंबर 2 में शटर के ताले तोडक़र नकदी चोरी की वारदात हुई थी। घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में शातिर चोर का चेहरा स्पष्ट होने पर, उसका मिलान तुरंत पुलिस के राजकॉप एप में किया गया। इस एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से अपराधी की पहचान तुरंत पवन मीणा छबड़ा, जिला बारां के रूप में हुई। आइसीजेएस पोर्टल पर सर्च करने पर पता चला कि अभियुक्त, जिसका चोरी का तरीका रेलवे स्टेशन के पास की दुकानों को निशाना बनाना था, कई जिलों में चालानशुदा है। पुलिस को यह भी पता चला कि अभियुक्त वारदात के लिए हाथ के बैग में ताला तोडऩे वाला फोल्डिंग सरिया रखता था। वह नशे की लत और अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए रात में रैकी करता और सुबह जल्दी वारदात को अंजाम देकर तुरंत ट्रेन या बस से दूसरे जिले चला जाता था। कोतवाली थानाप्रभारी सुनील चौधरी के नेतृत्व में टीम ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशनों पर निगरानी शुरू की। इसी दौरान, कांस्टेबल संजय कुमार जीनगर और भूपेंद्र गिरी  ने पुन: वारदात की फिराक में भीलवाड़ा शहर में रैकी करते समय पवन मीणा को उसके हुलिए के आधार पर पहचान कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसकी सूचना पर चोरी में प्रयुक्त फोल्डिंग सरिया भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार पवन मीणा राजस्थान के लगभग सभी जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशन के आसपास नकबजनी और ट्रेन के डिब्बे में अकेली महिलाओं से गहने लूटने के 27 आपराधिक मामलों में चालानशुदा है।

अन्य सम्बंधित खबरे