
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- चार स्थानों पर स्पोर्ट्स अकादमियों का शुभारंभ
- तीन वर्ष से बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण
भीलवाड़ा। शहर के नन्हे बच्चों को मोबाइल, टीवी और फास्ट फूड की लत से दूर कर उन्हें आउटडोर खेलों से जोडऩे के लिए शहर विधायक अशोक कोठारी की पहल पर खेलेंगे तो खिलेंगे थीम पर विधायक खेल विकास योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स अकादमियों की शुरुआत 1 दिसंबर से की जा रही है। ये स्पोर्ट्स अकादमियां शहर के चार प्रमुख स्थानों पर संचालित होंगी जिसमें सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स कॉलेज ग्राउंड, राजकीय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय ग्राउंड, आर सी व्यास कॉलोनी स्थित मोदी ग्राउंड, तिलक नगर स्थित रामपाल उपाध्याय स्टेडियम शामिल है। विधायक खेल विकास योजना के संयोजक विवेक निमावत और अजीत जैन ने बताया कि इन अकादमियों में 3 वर्ष से 13 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। शाम को दो घंटे चलने वाले इन केंद्रों पर बच्चों को हॉकी, फुटबॉल के अलावा सभी जनरल खेलों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया की यह योजना उन बच्चों के लिए एक वरदान है जो प्राइवेट स्पोर्ट्स अकादमियों की भारी-भरकम फीस के कारण खेलों से वंचित थे। विधायक अशोक कोठारी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इन अकादमियों से जोडक़र उन्हें स्वस्थ और मजबूत भविष्य दें। वर्तमान में खेल विकास योजना के तहत पुर रोड स्थित प्रताप नगर स्कूल और चंद्रशेखर आजाद नगर आदित्य विहार रोड स्थित सेवा सदन खेल मैदान पर हॉकी अकादमी सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। खेल अकादमियों के सफल संचालन के लिए महेश शर्मा, धर्मपाल यादव, दिनेश सोलंकी, कोमल शर्मा, पलक राजपूत और मनीषा सोलंकी को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य प्रशिक्षक अजीत जैन से मोबाइल नंबर 99282 00577 पर संपर्क किया जा सकता है। इस योजना को लेकर नन्हे खिला?ियों और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। विधायक टीम प्रतिदिन खेल मैदानों को व्यवस्थित करने में जुटी हुई है।
राजस्थान विधानसभा में ‘वंदे मातरम् दीर्घा’ की शुरुआत, देवनानी बो . . .
2025-11-27 12:41:26
मुख्य सचिव की बड़ी चेतावनी : अब योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं . . .
2025-11-27 12:37:30
राजस्थान मंडप में राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के मॉडल, कला . . .
2025-11-26 12:05:51
नगर निगम जयपुर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष टीमों का किया ग . . .
2025-11-27 12:23:24
नमकीन भंडार में आग की लपटें, छह दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू . . .
2025-11-27 12:20:41
जयपुर में लो-फ्लोर बस हड़ताल दूसरे दिन भी जारी . . .
2025-11-26 12:01:52