
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित राम धाम में गीता जयंती के उपलक्ष में चल रहे प्रवचन माला के क्रम में बुधवार को ट्रस्ट के संरक्षक एवं स्वामी अनंत देव ने कहा कि धर्मनगरी वृंदावन में राष्ट्रभक्त हिंदुत्व का डंका बजाने वाले पूज्य स्वामी वामदेव जी महाराज के 100वें जन्म शताब्दी वर्ष पर शताब्दी आनंद महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह दिव्य आयोजन महिमा मंडित श्री वामदेव ज्योति मठ में किया जाएगा। इस पावन अवसर पर तीन दिवसीय संत समागम भी आयोजित होगा, जिसमें देश भर से 300 से अधिक संत पधारकर अपने सत्संग से समाज का मार्गदर्शन करेंगे। इसी पुण्य महायज्ञ की शृंखला में, 28 फरवरी 2026 से वृंदावन में विशाल 'दिव्यांग सेवा महायज्ञ' यानी सेवा शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से लगेगा। शिविर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, ट्राईसाइकिल, बैसाखियाँ, कान की मशीन और सिलाई मशीन जैसे जीवनोपयोगी उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अपने घरों में जन्मदिन भी अपनी सामर्थ्य अनुसार ही मनाते हैं, लेकिन यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक महान सेवा महायज्ञ है। स्वामी जी ने स्पष्ट किया कि आपकी श्रद्धा को हम मानते हैं, लेकिन केवल श्रद्धा से काम नहीं चलेगा, सामर्थ्य (आर्थिक क्षमता) का होना आवश्यक है। अत:, उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे अपनी सामर्थ्य से भी अधिक बढक़र इस दिव्य कार्य में तन, मन और धन से सहृदयतापूर्वक सहयोग करें। इस दौरान गोपाल लाल गोविंद प्रसाद सोडाणी, शांतिलाल कांता देवी पोरवाल, ओम प्रकाश सरजू देवी शर्मा, सोहनलाल राधेश्याम सोमानी, बलराज आचार्य, छीतरमल सोनी, ओम लड्ढा, कन्हैया लाल मुंद?ा, ओम शारदा, अरुण सुशीला आचार्य, राकेश सीमा सिंहल, कन्हैयालाल लाठी, नंदू बाई दिनेश लड्ढा ने सहयोग किया। आयोजकों ने इस महायज्ञ में सभी से अपनी आहुति डालने और सहभागिता अनिवार्य करने की अपेक्षा की है।
राजस्थान विधानसभा में ‘वंदे मातरम् दीर्घा’ की शुरुआत, देवनानी बो . . .
2025-11-27 12:41:26
मुख्य सचिव की बड़ी चेतावनी : अब योजनाओं में देरी बर्दाश्त नहीं . . .
2025-11-27 12:37:30
राजस्थान मंडप में राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के मॉडल, कला . . .
2025-11-26 12:05:51
नगर निगम जयपुर द्वारा प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष टीमों का किया ग . . .
2025-11-27 12:23:24
नमकीन भंडार में आग की लपटें, छह दमकलों ने घंटों बाद पाया काबू . . .
2025-11-27 12:20:41
जयपुर में लो-फ्लोर बस हड़ताल दूसरे दिन भी जारी . . .
2025-11-26 12:01:52