It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

लक्ष्मीनारायण भगवान का मोक्षदा एकादशी पर नयनाभिराम श्रृंगार
By Lokjeewan Daily - 02-12-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। मोक्षदा एकादशी पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर पुण्य कमाया। मोक्षदा एकादशी के शुभ अवसर पर मंदिर में विराजमान भगवान लक्ष्मी नारायण का भव्य नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। फूल-मालाओं और आभूषणों से सजे भगवान का रूप अत्यंत मनोहारी लग रहा था, जिसे देखकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए। प्रात:काल मंगल आरती के बाद विधि-विधान से भगवान का अभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से हुए इस अभिषेक के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और जय लक्ष्मी नारायण के जयकारों से गूंज उठा। संध्या के समय एक शानदार भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों और भक्तों ने एक से बढक़र एक मधुर भजन प्रस्तुत किए। भजनों की धुन पर भक्तजन भाव-विभोर होकर नृत्य करते देखे गए। भजन संध्या में उपस्थित हर श्रद्धालु भक्ति के रंग में डूबा नजर आया, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर में धार्मिक आयोजनों की यह परंपरा अनवरत जारी है।  

अन्य सम्बंधित खबरे