It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कलेक्ट्रेट या कचरापेट, एसपीऑफिस, तहसील के बाहर लगे गंदगी के ढेर
By Lokjeewan Daily - 02-12-2025

भीलवाड़ा। शहर के ह्रदय में स्थित जिला कलेक्ट्रेट परिसर,जो प्रशासनिक व्यवस्था का केंद्र माना जाता है, आजकल अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है। एसपी कार्यालय  से लेकर तहसील कार्यालय तक, पूरे परिसर में जगह-जगह कचरे के  ढेर लगे हुए हैं। यह मंजर इस बात की खुली गवाही दे रहा है कि  स्वच्छ भीलवाड़ा  के दावे ज़मीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। आप जो तस्वीरें देख रहे हैं, वह किसी सुनसान कोने की नहीं, बल्कि उसी परिसर की हैं, जहाँ से जिले की पूरी शासन-प्रशासन व्यवस्था चलती है। मुख्य द्वार के पास, पार्क की रेलिंग के किनारे और सरकारी दफ्तरों के ठीक बाहर, प्लास्टिक, कागज़, सूखे पत्ते और अन्य कूड़े-करकट का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी के कारण न केवल यहाँ का वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि राहगीरों और सरकारी कार्यों से आने वाली जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ा विरोधाभास यह है कि यह वही परिसर है जहाँ जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य तमाम जिला अधिकारियों का रोजाना आना-जाना लगा रहता है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक, जिले के ये आला अधिकारी इसी गंदगी के बीच से होकर गुजऱते हैं। सवाल यह है कि जब अधिकारियों की नाक के नीचे, उनके अपने कार्यस्थल पर यह हाल है, तो वे शहर को साफ रखने का दावा किस आधार पर करते हैं? भीलवाड़ा की जनता पूछ रही है कि क्या इन अधिकारियों को यह गंदगी नजऱ नहीं आती, या फिर उन्हें जनता की स्वास्थ्य और परिसर की गरिमा की कोई चिंता नहीं है? यह कचरे का ढेर केवल गंदगी नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्थाओं पर हमला है।  

अन्य सम्बंधित खबरे