
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। धर्म के केंद्र हरी सेवा धाम के ठीक पीछे बेसहारा गोवंश नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। धाम के पीछे पसरा कचरे का विशाल ढेर अब इन मूक पशुओं के लिए मौत का निवाल बन गया है। यहां गोवंश की बड़ी संख्या पॉलीथीन, प्लास्टिक की थैलियाँ और सड़ी-गली वन्य वस्तुएं खाने को विवश हैं। ये जहरीला कचरा उनकी आंतों में जमा होकर उन्हें धीरे-धीरे मौत की तरफ धकेल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम की घोर लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। शहर भर से कचरा लाकर यहाँ डंप किया जाता है, जिससे यह स्थान गोवंश के लिए खतरनाक चरागाह बन गया है। धाम के पास ही यह गंदगी का साम्राज्य कई गंभीर सवाल खड़े करता है। क्या यही हमारी गो-सेवा है? क्या नगर निगम सिर्फ कागजों पर ही स्वच्छ भीलवाड़ा का दावा करती रहेगी? यह दृश्य स्पष्ट रूप से नगर परिषद भीलवाड़ा की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। एक तरफ शहर में गो-सेवा और स्वच्छता के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ मुख्य धार्मिक स्थल के समीप ही बेजुबानों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि तत्काल इस कचरे के ढेर को हटाया जाए, गोवंश के लिए सुरक्षित चारे की व्यवस्था की जाए, और पॉलीथीन पर प्रभावी रोक लगे।
यह केवल एक कचरे का ढेर नहीं, यह हमारी असंवेदनशीलता और प्रशासनिक निष्क्रियता का जीता-जागता प्रमाण है।
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू : गांव-गांव शिविर, मुफ्त सु . . .
2025-12-02 12:36:56
दिया कुमारी की जनसुनवाई में उमड़ी भीड़:शिकायतों पर तुरंत एक्शन . . .
2025-12-02 12:32:12
जोधपुर में वकील से धक्का-मुक्की : हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त, DCP . . .
2025-12-02 12:25:57
धर्मेंद्र को सुरों से सलाम : जयपुर की सांझ बनी यादगार . . .
2025-12-02 12:39:21
आदर्श नगर जोन में नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सफ़ाई व्यवस्था . . .
2025-12-02 12:28:16
अब सप्ताह में तीन दिन दो मंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं की सुनवाई . . .
2025-12-02 12:12:24