It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

होमगार्ड ने मनाया 63वां स्थापना दिवस, संविधान से लेकर सेवा तक का लिया संकल्प
By Lokjeewan Daily - 06-12-2025

भीलवाड़ा। निदेशालय, गृह रक्षा, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार, कार्यालय समादेष्टा, गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र, भीलवाड़ा पर 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समादेष्टा  ललित व्यास के निर्देशन में, शनिवार,को मुख्य आरक्षी  शांति लाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर गृह रक्षा निदेशालय से प्राप्त बधाई संदेशों का पठन किया गया। समारोह के तहत जागरूकता प्रभात फेरी निकालने के साथ ही विभिन्न उपकेंद्रों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।  स्थापना दिवस पखवाड़े के तहत गौशाला में गायों के संरक्षण हेतु चारा डलवाया गया, स्वच्छ भारत अभियान के तहत संतोषी माता मंदिर में साफ़-सफ़ाई का कार्य किया गया, और राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में मरीज़ों को फल वितरण किए गए। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कॉन्स्टेबल  जितेंद्र कुमार शर्मा ने होमगार्ड स्वयंसेवकों को हाल ही में लागू हुए बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की महत्वपूर्ण धाराओं और नवीनतम पुलिस एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वर्षभर कार्यालय में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर आरक्षी सुभाष चौधरी और स्वयंसेवकों में छोटूलाल शर्मा, दिनेश कुमार, अविनाश व्यास, नारायण लाल, दिनेश कुमार, मोहनलाल सुथार को प्रशंसा पत्र मय मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्थापना पखवाड़ा कार्यक्रम 1 दिसंबर 2025 से 6 दिसंबर 2025 तक चला। इस दौरान वाद-विवाद, सुलेख, वृक्षारोपण, रस्सा कस्सी, क्रिकेट, गोला फेंक, कैरम, वॉलीबाल, रंगोली, वाहन रैली, जलेबी दौड़, चित्रकला, भाला फेंक और 100 मीटर दौड़ जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी शांति लाल, लेखाधिकारी गजानन्द कुमावत, वरिष्ठ सहायक नरेंद्र सिंह मीणा, देवेंद्र सिंह, आरक्षी सुभाष चौधरी एवं अवैतनिक कंपनी कमांडर राजनारायण, त्रिलोक प्रजापत, अवैतनिक प्लाटून कमांडर राजेंद्र कुमार, अवैतनिक मुख्य आरक्षी राजमल, शशिकांत, बोधसिंह, फारूख, रमेशचंद, राकेश, विशाल, हरलेश कुमार और स्वयंसेवक छोटूलाल आदि मौजूद रहे। 

अन्य सम्बंधित खबरे