It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

गद्दा फैक्ट्री में स्टार्टर ब्लास्ट से लगी आग, पांच दमकलें पा रही काबू
By Lokjeewan Daily - 08-12-2025

- ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज की फैक्ट्री में सुबह 7 बजे हादसा
-  फोम और कपड़ों के कारण आग ने लिया विकराल रूप
भीलवाड़ा। ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज में सोमवार सुबह घटित एक घटना ने हडक़ंप मचा दिया। दरअसल, यहां स्थित नीता एंटरप्राइजेज नामक एक गद्दा फैक्ट्री में सुबह करीब सात बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह स्टार्टर में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। आग की खबर मिलते ही एक के बाद एक पांच दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन फोम, कपड़े और मशीनों में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वह बेकाबू हो गई। हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया और लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। नगर निगम, बीएसएनएल और नितिन फैक्ट्री की कुल 5 दमकलें लगाई गईं, जो आग काबू  पा रही है। उधर इस घटना से कर्मचारी और  आसपास के लोग जान बचाकर भागे। इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने बड़े नुकसान की आशंका जताई है। आग लगने के असली कारण और नुकसान की जांच के बाद ही सामने आएंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे