It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

एसएचओ पर फायरिंग, एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर के पैर में मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
By Lokjeewan Daily - 10-12-2025

- आरोपी ने खुद को घिरा देख किया जानलेवा हमला
- वारदात के बाद पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर
भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने पुलिस टीम और एसएचओ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपी ने खुद को घिरा देख जानलेवा हमला किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है।  दरअसल,  जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। बीते दिनों रायला थाना क्षेत्र और विजयनगर इलाके में पुलिस की सरकारी गाड़ी पर फायरिंग कर फरार हुए कुख्यात अपराधी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटनाक्रम तब और अधिक सनसनीखेज हो गया जब आरोपी ने सरेंडर करने के बाद पुलिस हिरासत से फरारी की नाकाम कोशिश की। इसके बाद जिले भर में नाकाबंदी कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जहां जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। सीओ सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र रायला थाना क्षेत्र में फायरिंग और विजयनगर में पुलिस 112 गाड़ी के चालक पर फायरिंग के मामलों में वांछित था। पुलिस के दबाव में उसने मंगलवार को प्रताप नगर थाने में सरेंडर किया। सरेंडर के बाद प्रताप नगर थानाधिकारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई, धीरज शर्मा और चालक कांस्टेबल राजकुमार की टीम आरोपी को रायला थाना ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
खंडहर में छिपा, पुलिस पर की फायरिंग
आरोपी के भागने की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में सघन नाकाबंदी की गई। तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायला थाना क्षेत्र के एक सुनसान खंडहर में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस का करारा जवाब, घायल हुआ आरोपी
पुलिस टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इसमें आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही उसे काबू में लेकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा
सीओ सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि फरारी के दौरान आरोपी किन लोगों के संपर्क में था, कहां छिपा और उसने हथियार कहां से हासिल किया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कानून तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसी तरह का सख्त जवाब दिया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे