
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर
- जनप्रतिनिधियों ने शिविर को सराहा
भीलवाड़ा लोकजीवन। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को आयोजित आरोग्य शिविर यानी स्वास्थ्य महाकुंभ का लाभ लेने के लिए दोपहर तक हजारों आमजन अस्पताल पहुंचे। शिविर का शुभारंभ शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिला प्रभारी संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर, एमजीएच अधीक्षक डॉ.अरुण कुमार गौड़, विधायक कार्यालय प्रभारी बाबूलाल टांक, पार्षद ओम पाराशर, आरती कोगटा, सत्यनारायण गुग्गड़ सहित अन्य ने करते हुए शिविर का बारीकी से अवलोकन कर अपनी जांचे भी कराई। शिविर में पंजीयन के बाद हर एक रोगी की बीपी व शुगर की जांच की गई। इसके बाद सबंधित चिकित्सक ने परामर्श दिया। दवाओं की व्यवस्था भी शिविर स्थल पर ही रही।
कैंसर सभी गंभीर रोगों का इलाज
शिविर में मोतियाबिंद से लेकर कैंसर तक, सभी गंभीर रोगों का इलाज और महंगी जाँचें पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार गौड़ के अनुसार, सुबह शुभारंभ के बाद से ही सभी विशिष्ट ओपीडी में भीड़ बढ़ गई है। कई जटिल ऑपरेशनों की प्रक्रियाएं जल्द शुरू की जाएगी ताकि अधिक से अधिक मरीज लाभान्वित हो सकें। शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के साथ ही, लैप्रोस्कोपिक दूरबीन द्वारा पित्त की थैली और हर्निया के ऑपरेशन, स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं की बच्चेदानी के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। कुल्हे और घुटने के जोड़ प्रत्यारोपण जैसे जटिल ऑपरेशनों के लिए मरीजों का चयन किया जा रहा है। हृदय रोग के मरीजों के लिए ईसीजी और 2डी ईको कार्डियोग्राफी जैसी महंगी जाँचें नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इन चिकित्सकों ने दिया परामर्श
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. रजनी गौड़, डॉ. अदिति शर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दौलत मीणा, डॉ. कपिल इंदौरिया, मनोरोग विभाग अध्यक्ष डॉ. वीरभान चचंलानी, डॉ. प्रियंक जैन, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार बैरवा, डॉ. प्रवीण तिवारी, सर्जरी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुर्जर, डॉ. पवन चौहान, केंसर रोग चिकित्सक डॉ. रीटा सिंह, इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. लीना जैन, डॉ. राजेन्द्र लखावत की पूरी टीम मुस्तैदी से सेवा दे रही है।
एमजीएच ब्लड बैंक में किया रक्तदान
इस मौके पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों व चिकित्साधिकाारियों ने रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए इसे सबसे बड़ा दान बताया। जनप्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। शिविर की व्यवस्थाओं में डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र मीणा, नर्सिंग अधीक्षक ओमप्रकाश जैन, उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत, सिराज खान कायमखानी सहित पूरी एमजीएच टीम का विशेष सहयोग रहा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन से गोपाल विजयवर्गीय ने भी व्यवस्थाओं व रक्तदाताओं को लाने में पूरा सहयोग किया।
राजस्थान के सीएम भजनलाल के जन्मदिन पर पीएम मोदी समेत भाजपा नेताओं . . .
2025-12-15 12:57:38
कमीशन मांगने वाले 3 MLA का विधायक फंड रोका . . .
2025-12-15 12:49:32
राजस्थान में तीनों बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं के बिलों में अतिर . . .
2025-12-12 12:37:56
राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने सरकार के दो वर्ष क . . .
2025-12-15 13:01:14
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर एवं गोविंद देव . . .
2025-12-15 12:59:12
जयपुर में पकड़े गए 2.90 लाख के नकली नोट . . .
2025-12-15 12:53:29