It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हाइवे पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, दो दर्जन यात्री घायल
By Lokjeewan Daily - 15-12-2025

- सांवरिया जी दर्शन को जा रहे थे श्रद्धालु
- 15 मरीजों को एमजीएच में कराया भर्ती
भीलवाड़ा लोकजीवन। भीलवाड़ा से करेड़ा के बीच चलने वाले हाइवे पर सोमवार को  सज्जनपुरा पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। करेड़ा से भीलवाड़ा की ओर आ रही एक निजी यात्री बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा है कि बस में बड़ी संख्या में यात्री सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी। ड्राइवर कथित तौर पर आगे किसी स्थान पर पुलिस चेकिंगसे बचने की जल्दबाजी में था। इसी जल्दबाजी के कारण सज्जनपुरा पेट्रोल पंप के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई। बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।
15 गंभीर घायलों का एमजीएच में इलाज जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। आसपास के ग्रामीण भी मदद के लिए दौड़े। आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस ने घायलों को तुरंत पास के भगवानपुरा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर रूप से घायल 15 यात्रियों को  एमजीएच  में रेफर कर दिया गया। घायलों के अस्पताल पहुंचने पर उनके परिजन भी बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए।
तेज रफ्तार और लापरवाही को माना जा रहा मुख्य वजह

फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को ही हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान जल्दबाजी और तेज गति से बचें, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
तत्परता: उद्घाटन समारोह छोड़ा, पहुंचे ट्रॉमा वार्ड
भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही  विधायक अशोक कोठारी तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे और घायल यात्रियों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने उच्च प्रशासनिक संवेदनशीलता का परिचय दिया। बताया गया कि हादसे की सूचना मिलते ही डॉ. गौड़ मुख्यमंत्री आरोग्य चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति को बीच में ही छोड़कर तत्काल एमजीएच के ट्रॉमा वार्ड पहुंचे। अधीक्षक ने वहां पहुंचते ही घायल यात्रियों के इलाज की व्यवस्थाओं का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्साकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया कि गंभीर रूप से घायल 15 मरीजों को तत्काल और समुचित उपचार मिले। 
घायलों में यह है शामिल
एमजीएच में भर्ती कराए गए 15 गंभीर घायलों में करेड़ा क्षेत्र के कबराडिया निवासी नारायण पुत्र मांगीलाल जाट (28), मंाडल क्षेत्र के भगवानपुरा निवासी मोहम्मद शोएब पुत्र लाल मोहम्मद मंसूरी (22), नगरी बस्सी निवासी प्रभु पुत्र नाथूबा रेगर (70), नंदराय निवासी गंगा राम पुत्र भैरू गुर्जर (50), मंडपिया निवासी रामू पत्नी लादूराम सालवी (50), कोदूकोटा निवासी लक्ष्मण पुत्र नंद गाडरी (65), बेमाली निवासी सुगन पुत्र गोपी बलाइ (57), बदली खेड़ा निवासी भैरू पुत्र वृद्दा गुर्जर (30), हर्निया रस निवासी धन्नालाल पुत्र गोपी लाल तेली (55), ठाकुरदा निवासी मांगीलाल पुत्र भैरूलाल गाडरी (60), मिंडोलिया निवासी नंदा पुत्र छोगा गाडरी (65), गंगापुर निवासी रामचंद्र पुत्र मदन सेन (64), जलीय निवासी राधेश्याम पुत्र चुन्नीलाल शर्मा (60), कालूखेड़ा निवासी मोहन पुत्र भेज तेली (65) और सोपुरा निवासी प्रभु पुत्र रूपा गुर्जर (60) शामिल हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे