
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य भर के सरकारी कार्यालयों में आयोजित होने वाले विशेष सफाई अभियान के क्रम में, भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में भी एक घंटे का सघन स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। चिकित्सालय प्रशासन ने राज्य सरकार की भावना के अनुरूप, सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की। इस दौरान अस्पताल के सभी वार्डों, गलियारों, प्रतीक्षालयों और बाहरी क्षेत्रों में "बिल्कुल क्लीन" करने का लक्ष्य रखा गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत कर्मचारियों ने टीम भावना से काम करते हुए, वार्डों की गहन सफाई, उपकरण और फर्नीचर की व्यवस्थित जमावट, और बेकार सामग्री के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया। उनका उद्देश्य केवल औपचारिकता निभाना नहीं, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों को एक स्वच्छ, संक्रमण मुक्त और सुखद वातावरण उपलब्ध कराना था। डॉ. गौड़ ने आगे कहा कि चिकित्सालय में सफाई एक निरंतर प्रक्रिया है, लेकिन इस विशेष अभियान ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर दिया है। यह पहल न केवल अस्पताल को स्वच्छ बनाने में मदद करती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि "स्वच्छता ही सेवा" है, जो हर नागरिक का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है। अस्पताल की ओर से इस सफल आयोजन की तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड करने की व्यवस्था भी की गई है। यह अभियान भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ उत्कृष्ट जन-सुविधाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में घने कोहरे की चेतावनी, 3 डिग्री पारा गिरा . . .
2025-12-16 12:41:16
जयपुर एयरपोर्ट पर AI आधारित ऑटोमेटेड लास्ट एङ फांउङ सिस्टम . . .
2025-12-17 13:05:23
विजय दिवस के मौके पर मंगलवार को साउथ वेस्टर्न कमांड की साइकिल रैल . . .
2025-12-16 12:49:22
जयपुर के रिहायशी एरिया में संचालित हब-40 कैफे पर सोमवार रात पुलिस . . .
2025-12-16 12:46:47