
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- दिन और रात के तापमान में भारी अंतर
- बीती रात रही सीजन की सबसे ठंडी रात
भीलवाड़ा । वस्त्रनगरी में मौसम के बदले मिजाज ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले तीन दिनों के भीतर सर्दी ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए शहरवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। जहां दिन में चटक धूप के साथ मौसम सुहावना रहता है, वहीं सूर्यास्त होते ही बर्फीली हवाएं गलन बढ़ा रही हैं।
मौसम केंद्र के अनुसार, गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। सोमवार को जो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस था, वह महज तीन दिनों में गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। दिन और रात के तापमान में आ रहे इस भारी अंतर ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है। वर्तमान में दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। कड़ाके की ठंड और बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। शहर के महात्मा गांधी अस्पताल सहित अन्य निजी क्लीनिकों में मरीजों में भारी इजाफा हुआ है। अस्पताल पहुँचने वाले ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और तेज बुखार की शिकायतों के साथ आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, सुबह और देर रात चलने वाली सर्द हवाएं बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक साबित हो रही हैं। अस्पताल के ओपीडी में सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में और गिरावट आ सकती है। गरम तासीर वाली चीजों का सेवन करें और भरपूर पानी पिएं। अचानक धूप से छांव में जाने पर ठंड लग सकती है, इसलिए शरीर को पूरी तरह ढंक कर रखें। हल्का बुखार या गले में खराश होने पर घरेलू नुस्खों के बजाय तुरंत विशेषज्ञ को दिखाएं।
ऊनी कपड़ों की मांग, तिब्बती मार्केट में रौनक
ठंड से बचने के लिए लोग जैकेट, स्वेटर और मफलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे गर्म कपड़ोंं के बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। उधर अलसुबह सैर पर निकलने वाले लोग अब काफी कम नजर आ रहे हैं, और जो निकल रहे हैं वे पूरी तरह गर्म कपड़ों में लदे हुए हैं। चौराहों और ग्रामीण इलाकों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का जतन करे।
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव:अब 180 दिनों तक कर सकेंगे आव . . .
2025-12-18 13:10:03
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में नया कानून लागू : होटल–दुकानों में काम करने वालों की . . .
2025-12-19 14:49:44
राजस्थान सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए 23 क्षेत्रों में प्रक्र . . .
2025-12-19 14:42:11
अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मिली नई . . .
2025-12-19 14:38:15