It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

केंद्र पर बरसे पूर्व मंत्री: लोकतंत्र को खत्म कर मुगल राह पर चल रही मोदी सरकार
By Lokjeewan Daily - 22-12-2025

-  सत्ता की हठधर्मिता, मनरेगा का नाम बदलना मजदूर के हक पर हमला
- नरेगा नहीं तो वोट नहीं, नाटक से बताया नाम बदलने का दर्द


भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। जिला कांग्रेस देहात के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ तीखा हमला बोला है। जाट ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलना केवल नाम का परिवर्तन नहीं, बल्कि सीधे तौर पर लोकतंत्र और मजदूर वर्ग पर हमला है। उन्होंने केंद्र की कार्यशैली की तुलना मुगल शासन से करते हुए इसे तानाशाही करार दिया। जिला कांग्रेस कमेटी देहात की ओर से आयोजित जन संवाद एवं विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मीडिया से जाट ने कहा कि पहले मनरेगा का एक्शन प्लान ग्राम पंचायतों में बनता था, जिससे निचले स्तर तक विकास पहुंचता था। लेकिन अब केंद्र सरकार ने ये अधिकार छीन लिए हैं। अब धरातल की जरूरत के बजाय ऊपर से काम थोपे जा रहे हैं, जो पुरानी राज परंपरा और मुगल शासन की याद दिलाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूर वर्ग से ही बाजार का व्यापार चलता था, जिसे केंद्र ने पूरी तरह चौपट कर दिया है।
अरावली और पर्यावरण पर गहरी चिंता
जाट ने अरावली पर्वतमाला और सरिस्का में माइनिंग के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि 2010 में जो माइनिंग बंद हुई थी, उसे दोबारा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आज पूरी दुनिया गंभीर बीमारियों से जूझ रही है, ऐसे में पर्यावरण विशेषज्ञों की राय को नजरअंदाज करना घातक होगा। जाट ने स्पष्ट किया कि पर्यावरण बचेगा तभी मानवता सुरक्षित रहेगी; गांधी के विचार, मनरेगा और अरावली एक-दूसरे के पूरक हैं।
नुक्कड़ नाटक और काले कानून का विरोध


प्रदर्शन के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनरेगा का नाम बदलने से होने वाले दुष्परिणामों को जीवंत किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कानून को वापस लो, नरेगा बहाल करो और मनरेगा नहीं तो वोट नहीं जैसे गगनभेदी नारे लगाए।


कार्यक्रम में यह रहे मंचासीन
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, कैलाश व्यास, अनिल डांगी, मधु जाजू, हेमेंद्र शर्मा, राजेंद्र त्रिवेदी, ओमप्रकाश नाराणीवाल, हगामीलाल मेवाड़ा, ज्ञानमेल खटीक मंचासीन थे।  संचालन महेश सोनी ने किया। 

अन्य सम्बंधित खबरे