
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- 6 साल से कर रखा है अतिक्रमण
- हटाने गए तो डेथ ड्रामा और हाथापाई
भीलवाड़ा। शहर के सबसे व्यस्ततम रोडवेज बस स्टैंड चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची सुभाष नगर थाना पुलिस को मंगलवार दोपहर भारी विरोध और हंगामे का सामना करना पड़ा। पिछले 6 सालों से आधा दर्जन केबिन लगाकर चौराहे की सूरत बिगाडऩे वाले गुट ने जब पुलिसिया कार्रवाई को रोकने की कोशिश की, तो पुलिस ने भी तेवर दिखाए। पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे एक लंबी जांच और प्लानिंग थी। पुलिस प्रशासन के अनुसार, बस स्टैंड चौराहा शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां पिछले 6 वर्षों से एक ही परिवार/व्यक्ति ने आधा दर्जन से अधिक केबिन और ठेले रखकर अवैध कब्जा जमा रखा है। हैरानी की बात यह है कि जब भी नगर निगमा पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंचती है, तो आरोपी पक्ष महिलाओं को आगे कर देता है। पुलिस का कहना है कि यह एक सोची-समझी रणनीति है जिसके तहत औरतों के जरिए हंगामा खड़ा करना और खुद को नुकसान पहुंचाने या मरने की धमकी देकर प्रशासन को पीछे हटने पर मजबूर किया जाता रहा है।
खाकी' पर आरोप, पुलिस की साफगोई
दोपहर को जब कार्रवाई शुरू हुई, तो पोहे का ठेला लगाने वाले एक युवक ने पुलिस से सीधा मोर्चा ले लिया। हाथापाई की नौबत आने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर गाली-गलौज, जातिगत अपमान और एक महिला के बाल खींचकर धक्का देने जैसे गंभीर आरोप जड़े। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को कार्रवाई में बाधा डालने का हथकंडा करार दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पक्ष अक्सर सहानुभूति बटोरने के लिए ऐसे झूठे आरोप लगाता है।
एसपी के आदेश, अब बर्दाश्त नहीं होगा अतिक्रमण
सुभाष नगर थाना पुलिस ने साफ किया कि यह कार्रवाई किसी व्यक्तिगत रंजिश में नहीं, बल्कि जिला पुलिस अधीक्षक के कड़े आदेशों की पालना में की जा रही है। शहर के प्रवेश द्वार पर होने वाले इस जाम से आमजन त्रस्त है। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा, राज्य सरकार और उच्च अधिकारियों के आदेश स्पष्ट हैं कि रोडवेज बस स्टैंड के गेट पर कोई भी स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कानून हाथ में लेने वालों को जेल की हवा खानी होगी।
दोपहर बाद तक बना रहा हाई वोल्टेज ड्रामा
कार्रवाई के दौरान करीब दो घंटे तक बस स्टैंड रणक्षेत्र बना रहा। एक तरफ पुलिस के जवान डंडे फटकार कर भीड़ को तितर-बितर कर रहे थे, तो दूसरी तरफ अतिक्रमणकारी पुलिस के घेरे को तोडऩे की कोशिश कर रहे थे।
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव:अब 180 दिनों तक कर सकेंगे आव . . .
2025-12-18 13:10:03
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
नीम का थाना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं म . . .
2025-12-16 12:56:17
राजस्थान में नया कानून लागू : होटल–दुकानों में काम करने वालों की . . .
2025-12-19 14:49:44
राजस्थान सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए 23 क्षेत्रों में प्रक्र . . .
2025-12-19 14:42:11
अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मिली नई . . .
2025-12-19 14:38:15