It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आरएनएयू ने उठाई 108 एम्बुलेंस कर्मियों की आवाज, दिए ज्ञापन
By Lokjeewan Daily - 24-12-2025

भीलवाड़ा।108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने आरएनएयू जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के नेतृत्व में सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि राजस्थान सिविल पदों पर संविदा पर रखा जाना नियम, 2022 के अंतर्गत अन्य सभी संविदा कर्मियों को शामिल कर लिया है, लेकिन वर्षों से अल्प वेतन पर सेवाएं दे रहे 108 एम्बुलेंस के इएमटी और पायलटों को सरकार ने इस लाभ से वंचित रखकर दोहरा रवैया अपनाया है। जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने अवगत कराया कि इस भेदभाव के विरुद्ध कर्मचारियों ने न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय ने कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए 108 एम्बुलेंस कर्मियों को भी संविदा नियमों में सम्मिलित करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में संविदा कर्मियों ने सीएमएचओ से आग्रह किया कि उनकी मांग सरकार तक पहुंचाई जाए और उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जल्द ही सभी संविदा कर्मियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाए।

अन्य सम्बंधित खबरे