
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- रस्साकशी महामुकाबला: सुवाणा क्षेत्र की पंचायतों के बीच छिड़ी खिताबी जंग, मैदान में उतर रहे हैं धुरंधर
भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के बीच आयोजित भगवान श्री बलराम पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता पूरे परवान पर है। इसी कड़ी में बड़ा महुआ पंचायत में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्र के दिग्गज जुटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रांत कार्यवाह डॉ. शंकर लाल माली ने खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।
डॉ. माली ने मैदान पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत के संकल्प को खेल ही चरितार्थ कर सकते हैं। रस्साकशी जैसा पारंपरिक खेल न केवल शारीरिक बल, बल्कि टीम भावना और एकाग्रता का भी प्रतीक है। कार्यक्रम में अतिथि राधेश्याम सिसोदिया, ओम आचार्य, भेरूलाल गाडरी, निरंजन विजयवर्गीय और पप्पू सिसोदिया ने भी खिला?ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया।
मैदान पर जोर-आजमाइश, 1 लाख के इनाम पर नजर
आयोजक रामपाल चौधरी (पांसल) के नेतृत्व में चल रही इस प्रतियोगिता में सुवाणा क्षेत्र की दर्जनों टीमें अपना दम दिखा रही हैं। बड़ा महुआ पंचायत में हुए मुकाबलों के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। फ़ाइनल मुक़ाबला रणजीत नगर और बलराम सेना के बीच हुआ जिसमे रणजीत नगर विजेता रही। विजेता बनने वाली टीम को 1 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि इनाम में मिलेगी, जबकि उपविजेता के लिए 51 हजार और तीसरे स्थान के लिए 21 हजार रुपये का पुरस्कार रखा गया है।
व्यवस्थाओं में जुटे उपसरपंच सहित कार्यकर्ता
इस दौरान उप सरपंच मोती लाल जाट, विकास जाट, राघवेंद्र, महावीर तेली सहित जगदीश गुर्जर, सांवर, शंकर लाल, सोहन लाल, मदन लाल और शिवराज जाट ने व्यवस्थाएं संभालीं। प्रतियोगिता के समन्वय के लिए नितेश मेघवंशी, अजयसिंह और लक्की सुवालका लगातार मैदान पर डटे हुए हैं। आयोजकों ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली टीमों को विशेष ड्रेस किट भी वितरित की जा रही है। प्रतियोगिता का प्रमुख आकर्षण जिसमें लक्ष्य देशभक्त युवा और नशा मुक्त भारत का निर्माण है।
जोधपुर में एम्बुलेंस दान कर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और मजबूत . . .
2025-12-24 16:04:50
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव:अब 180 दिनों तक कर सकेंगे आव . . .
2025-12-18 13:10:03
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
राजस्थान में नया कानून लागू : होटल–दुकानों में काम करने वालों की . . .
2025-12-19 14:49:44
राजस्थान सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए 23 क्षेत्रों में प्रक्र . . .
2025-12-19 14:42:11
अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मिली नई . . .
2025-12-19 14:38:15