
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- पेट में घुलने के बजाय पत्थर बनी रही एंटीबायोटिक
- कोर्ट की चौखट पर पहुंचा विभाग, चार पर केस दर्ज
भीलवाड़ा। जिले में आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाली दवाओं के खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गंभीर संक्रमण के इलाज में काम आने वाली एंटीबायोटिक दवा पेंटा फ्लोक्स ओ जेड जांच में पूरी तरह फेल पाई गई है। इस मामले में विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए दवा निर्माता कंपनी, वितरक और स्थानीय विक्रेताओं सहित चार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है।
30 मिनट का काम 70 मिनट में भी नहीं
जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मानकों के अनुसार, इस टेबलेट को शरीर में जाने के बाद अधिकतम 30 मिनट के भीतर पूरी तरह घुल जाना चाहिए था, ताकि दवा का असर शुरू हो सके। लेकिन प्रयोगशाला की जांच में सामने आया कि यह दवा 70 मिनट बाद भी नहीं घुल पाई। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी दवा शरीर में जाने के बाद बेअसर रहती है और मरीज की स्थिति को और अधिक गंभीर बना सकती है।
बददी से भीलवाड़ा तक फैला जाल
यह दवा हिमाचल प्रदेश के बददी स्थित मैसर्स पेन्टाकेम फार्मास्यूटिकल्स द्वारा निर्मित की जा रही थी। वहां से इसकी सप्लाई जयपुर के सोडाला स्थित डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए प्रदेश भर में की गई। भीलवाड़ा में औषधि नियंत्रण विभाग ने कोठारी फार्मा और नूतन मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर इसके सैंपल लिए थे। हैरानी की बात यह है कि जब टीम ने हिमाचल स्थित प्लांट से सैंपल लिए, तो वे भी मानकों पर खरे नहीं उतरे। विभाग ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत इन पर मुकदमा दर्ज किया है।
इन चार फर्मों पर गिरी गाज
जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि निर्माता मैसर्स पेन्टाकेम फार्मास्यूटिकल्स, बददी (हिमाचल प्रदेश), वितरक मैसर्स पेन्टाकेम फार्मास्यूटिकल्स, सोडाला (जयपुर), विक्रेता कोठारी फार्मा, भीलवाड़ा, नूतन मेडिकल स्टोर, भीलवाड़ा पर गाज गिरी है।
जोधपुर में एम्बुलेंस दान कर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को और मजबूत . . .
2025-12-24 16:04:50
अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में बदलाव:अब 180 दिनों तक कर सकेंगे आव . . .
2025-12-18 13:10:03
SIR की लिस्ट जारी, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट निर्वाचन विभाग की वेबसाइ . . .
2025-12-17 13:02:20
राजस्थान में नया कानून लागू : होटल–दुकानों में काम करने वालों की . . .
2025-12-19 14:49:44
राजस्थान सरकार ने निवेश प्रोत्साहन के लिए 23 क्षेत्रों में प्रक्र . . .
2025-12-19 14:42:11
अमृत भारत स्टेशन योजना में राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को मिली नई . . .
2025-12-19 14:38:15